नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग शुक्रवार (7 जुलाई) को ‘सैमसंग गैलेक्सी M34 5G’ लॉन्च करेगी। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर स्मार्टफोन को टीज करते हुए लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है।
अभी तक कंपनी ने फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। आइए इन्हीं रिपोर्ट्स के अनुसार स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी M34 : डिजाइन
टीजर के अनुसार, स्मार्टफोन प्रिज्म सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और मिडनाइट ब्लू ऑप्शन में आएगा। इसके अलावा फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का लग रहा है, जिसमें कैमरा माड्यूल और LED फ्लैश देखने को मिलता है। साइड में वॉल्यूम बटन लगाया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी M34 : स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : कंपनी सैमसंग गैलेक्सी M34 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले का रेजोल्युशन 2400×1080 पिक्सल रहेगा।
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में सैमसंग एक्सीनॉस 1280 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और लेटेस्ट एंड्रॉयड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वाटर ड्रॉप डिजाइन के साथ 13 MP का कैमरा दिया जा सकता है।
- बैटरी और चार्जिंग : कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि पावर बैकअप के लिए इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार,कंपनी फोन में 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, वाई-फाई , ब्लूटूथ, GPS, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C मिल सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी M34: अवेलेबिलिटी और प्राइस
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी सैमसंग गैलेक्सी M34 को 18,000 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। बायर्स फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए खरीद सकेंगे।