नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय मोबाइल मेकर कंपनी Lava आज यानी मंगलवार (16 मई) को ‘लावा अग्नि 2’ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस स्मार्टफोन को टीज किया है, जिसमें लॉन्च इवेंट के बारे में भी जानकारी दी है।
कंपनी ने दावा किया है कि मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला ये पहला स्मार्टफोन होगा। अभी तक कंपनी ने फोन के डिजाइन और प्रोसेसर के अलावा फोन के किसी और स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा नहीं किया है।
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कई जानकारियां सामने आ गईं हैं। आइए इन्हीं रिपोर्ट्स के अनुसार स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
लावा अग्नि 2: स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: लावा अग्नि 2 में 90 Hz रिफ्रेश रेड के साथ 6.5 इंच इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है, जिसका रेजोल्युशन 2400×1080 पिक्सल रहेगा। कंपनी स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v3 का प्रोटेक्शन दे सकती है। लावा ने टीजर के माध्यम से कंफर्म किया है कि फोन कर्ब डिस्प्ले मिलेगी।
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में 6 nm पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, ये फोन एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बाक्स पर रन करेगा।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड कैमरा (चार कैमरे) सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्रायमरी, 5MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP का डेप्थ और 2MP का माइक्रोलेंस कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 16MP का कैमरा मिल सकता है।
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए इसमें 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, वाई-फाई , ब्लूटूथ, GPS, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग और ऑडियो जैक के लिए USB टाइप C मिल सकता है।

लावा अग्नि 2 : अवेलेबिलिटी और प्राइस
लावा अग्नि 2 को बायर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई कॉमर्स अमेजन के जरिए खरीद सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस स्मार्टफोन को 19,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है।