HomeLatest FeedsTechnology News5G स्मार्टफोन में 108MP कैमरा और 16GB एक्सपेंडेबल रैम, कीमत 20 हजार...

5G स्मार्टफोन में 108MP कैमरा और 16GB एक्सपेंडेबल रैम, कीमत 20 हजार रुपए से शुरू | OnePlus Nord CE 3 Lite launched in India


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
5G स्मार्टफोन में 108MP कैमरा और 16GB एक्सपेंडेबल रैम, कीमत 20 हजार रुपए से शुरू | OnePlus Nord CE 3 Lite launched in India

चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस ने मिड रेंज में नया 5G स्मार्टफोन वनप्लस नोर्ड CE 3 लाइट भारत में लॉन्च कर दिया है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 16GB एक्सपेंडेबल रैम और 108MP कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कंपनी ने हैंडसेट को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपए है। नोर्ड सीई 3 लाइट की सेल 11 अप्रैल से शुरू होगी। बायर्स फोन को ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकेंगे। ICICI कार्ड होल्डर्स को एक हजार रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन क्रोमेटिक ग्रे और पेस्टल लाइम कलर ऑप्शन के साथ आता है।

वनप्लस नोर्ड CE 3 लाइट : स्पेसिफिकेशन

  • डिजाइन और डिसप्ले : फोन में LCD पैनल दिया गया है जो यह 120Hz की रिफ्रेश रेट और 240Hz की टच सेंपलिंग रेट पर काम करता है। स्क्रीन में 680 निट्स ब्राइटनेस, 391PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ 16.8 बिलियन कलर सपोर्ट, आई कंफर्ट और स्क्रीन कलर टेम्परेचर जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : स्मार्टफोन 13.1 UI लेयरिंग के साथ एंड्रॉयड 13 बेस्ड ऑक्सिजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एड्रीनो 619 GPU सपोर्ट दिया गया है जो गेमिंग के दौरान स्मूथ ग्राफिक्स का एक्सपीरियंस देता है।
  • रैम और स्टोरेज : नोर्ड CE 3 लाइट 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। इससे इंटरनल रैम को एक्सपेंड कर 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं दोनों वैरिएंट 1TB तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट कर सकते हैं।
  • कैमरा : मोबाइल फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें LED फ्लैश के साथ 108MP सैमसंग HM6 सेंसर, 2MP डेफ्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। प्राइमरी सेंसर इमेज स्टेबलाईजेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। रियर कैमरा सेटअप में 6X जूम, AI सीन एन्हांसमेंट और HDR जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
  • बैटरी और चार्जिंग : फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि फोन को 30 मिनट में ही 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी : हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट करता है। दोनों ही सिम स्लॉट पर 5जी और 4जी चला सकते हैं। फोन 9 5जी बैंड्स के साथ आता है, जिससे 5जी नेटवर्क को बिना रुकावट चलाया जा सकता है। फोन में 3.5MM जैक, WIFI, ब्यूटूथ 5.1 और USB टाइप C जैसे ऑप्शन मौजूद हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read