HomeLatest FeedsTechnology News6 सिंगल-टोन और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे, E-20 पेट्रोल पर भी...

6 सिंगल-टोन और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे, E-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी माइक्रो SUV | Hyundai opens bookings for upcoming micro SUV Xter


एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
6 सिंगल-टोन और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे, E-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी माइक्रो SUV | Hyundai opens bookings for upcoming micro SUV Xter

हुंडई मोटर इंडिया (HMI) ने अपकंमिंग एंट्री लेवल SUV एक्स्टर (Exter) की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स मिनी-एसयूवी कार को 11 हजाह रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने सोशल मीडिया पर सोमवार (8 मई) को इसकी जानकारी दी।

हुंडई के अनुसार, एक्स्टर 6 सिंगल-टोन और तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ आएगी। कार में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो एएमटी गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

कार ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी। हुंडई एक्स्टर को EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect सहित पांच ट्रिम ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

एक्स्टर वैरिएंट की लिस्ट

  • एक्स्टर 1.2 AMT कप्पा S
  • एक्स्टर 1.2 MT कप्पा S CNG
  • एक्स्टर 1.2 AMT कप्पा SX
  • एक्स्टर 1.2 AMT कप्पा SX DT
  • एक्स्टर 1.2 AMT कप्पा SX(O)
  • एक्स्टर 1.2 AMT कप्पा SX(O) कनेक्ट
  • एक्स्टर 1.2 MT कप्पा EX
  • एक्स्टर 1.2 MT कप्पा X(ओ)
  • एक्स्टर 1.2 MT कप्पा
  • एक्स्टर 1.2 MT कप्पा S(ओ)
  • एक्स्टर 1.2 MT कप्पा SX
  • एक्स्टर 1.2 MT कप्पा SX CNG
  • एक्स्टर 1.2 MT कप्पा SX DT
  • एक्स्टर 1.2 MT कप्पा SX (O)
  • एक्स्टर 1.2 MT कप्पा SX (O) कनेक्ट

जून-अगस्त में लॉन्च हो सकती है कार
कंपनी कार को इस साल जून-अगस्त (मिड-2023) तक लॉन्च कर सकती है। ये कार माइक्रो SUV सेगमेंट में टाटा पंच, सिट्रॉएन C3 और मारुति इग्निस को टक्कर देगी। एक्स्टर माइक्रो SUV हुंडई के लाइनअप में शामिल ग्रैंड i10 निओस के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी।

कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। कंपनी का कहना है कि नई SUV कस्टमर को स्मार्ट मोबिलिटी का एक्सपीरियंस कराएगी।

एक्सटर के डिजाइन एलीमेंट्स
कार के डिजाइन एलीमेंट्स की बात करें तो इसके फ्रंट में एच-शेप्ड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दी गई हैं, जो पतली ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्टेड हैं। कंपनी ने कार में यूनीक डिजाइन वाली एक दम नई ग्रिल दी है। इस पर LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं। ये प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दो स्क्वायर शेप्ड केस में कवर हैं।

इसके अलावा फ्रंट फेस को स्किड प्लेट्स और ‘EXTER’ बैज से पूरा किया गया है। ब्लैक्ड-आउट व्हील आर्च में लगे डायमंड-कट अलॉय व्हील कार को स्पोर्टी लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल देखें तो कार में फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स और साइड बॉडी क्लैडिंग मिलती है। अनुमान है कि इसमें H-शेप्ड LED टेल लैंप्स, फंकी अलॉय व्हील्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

14 अप्रैल को किया था कार के नाम की अनाउंसमेंट
इससे पहले हुंडई ने 5 अप्रैल को कार की पहली झलक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई थी। इसके बाद से लगातार कार से जुड़े अपडेट सामने आ रहे हैं। कंपनी ने 14 अप्रैल को कार का नाम ऑफिशियली कंफर्म किया था। तब टीजर में माइक्रो SUV की आउटलाइन दिखाई गई थी।

हुंडई एक्सटर : इंटीरियर डिजाइन
कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें आयोनिक 5 EV जैसा नया-जीन स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। कार में डेशबोर्ड पर 42 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मूड लाइटिंग, वेंटीलेटेड ड्राइवर सीट और सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

हुंडई एक्सटर : इंजन पावरट्रेन
हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जा सकता है, जो हुंडई की ग्रैंड i10 नियोस, i20 और ऑरा में दिया जाता है। यह इंजन 82bhp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ कार के 20.1 kmpl का माइलेज देने की उम्मीद है।

सेफ्टी फीचर्स और एक्सपेक्टेड प्राइस
सुरक्षा के लिहाज से एक्सटर में लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे एडवांस्ड फीचर मिल सकते हैं। ​​कार के प्राइस की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

HMIL के COO तरुण गर्ग ने कहा था कि हम एक बार फिर इंडियन कस्टमर को एक नई SUV के साथ उत्साहित करने के लिए तैयार हैं, जो जल्द ही आ रही है। भारत के लीडिंग स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर के रूप में हमारा टारगेट कस्टमर को एक बेहतरीन SUV पेश करने का है।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read