HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकी64MP कैमरा और 12GB तक रैम के साथ भारत में भारत लॉन्च...

64MP कैमरा और 12GB तक रैम के साथ भारत में भारत लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 5G, जानिए फीचर्स और कीमत


नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वन प्लस (OnePlus) ने भारत में अपना अब तक का दूसरा सबसे पतला फोन OnePlus Nord CE 5G को लॉन्च कर दिया. कंपनी का कहना है कि अक्टूबर 2018 में लॉन्च किए गए OnePlus 6T के बाद से यह कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है जिसका वजन भी सिर्फ वज़न 170 ग्राम है. फोन दिखने में आकर्षक तो है ही, साथ ही इसके कई फीचर्स इसे और ज्यादा खास बनाते है. फोन में 256 जीबी तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है. OnePlus Nord CE 5G की प्री-बुकिंग 11 जून से शुरू होगी. जबकि 16 जून से Amazon और OnePlus.in पर यह खरीद के लिए उपलब्ध है.

इतनी है फोन की भारत में कीमत

जानकारी के अनुसार OnePlus Nord CE 5G का 6GB + 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट वाले फोन की भारत में कीमत 22,999 रखी गई है. जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. यदि आपके HDFC बैंक के क्रेडिट या ईएमआई के जरिए इसे खरीदेंगे तो तो फोन पर कंपनी आपको अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट दे रही है.

इन कलर ऑप्शन के साथ आया है फोन

OnePlus Nord CE 5G को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन के साथ भारतीय ग्राहकों के लिए बाजार में उतारा है. इसमें सिल्वर रे,चारकोल इंक और ब्लू वॉयड शामिल है. फोन के बैक में मैट फिनिश दी गई है.

Snapdragon 750G चिपसेट से लैस

बात करें फोन के फीचर्स की तो OnePlus Nord CE 5G Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट से लैस है जिसमें डुअल-सिम (नैनो) का ऑप्शन दिया गया है. फोन 6.43 इंच के FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले से लैस है. जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन Android 11 पर बेस्ड है जिसमें OxygenOS 11 मिलता है.

वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

इस फोन के फोटो और वीडियो की तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है. इसमें f/1.79 अपर्चर और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) वाला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर कैमरा है जबकि 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है. Sony IMX471 का 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है.

आधे घंटे में शून्य से 70 प्रतिशत तक चार्ज

बात करें बैटरी की तो कि इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि फोन आधे घंटे में शून्य से 70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें नॉयस कैंसलेशन सपोर्ट वाला सुपर लीनियर स्पीकर शामिल है.



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read