4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने आज इंडियन मार्केट में न्यू जनरेशन वेलफायर को लॉन्च कर दिया है। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम सेफ्टी फीचर के साथ 60 से ज्यादा कनेक्टिंग फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि कार 19.28 kmpl का माइलेज देती है।
लग्जरी MPV सेगमेंट में कंपनी ने कार दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके हाई ग्रेड वैरिएंट की कीमत 1.19 करोड़ (एक्स-शोरूम) है, जो टॉप वैरिएंट VIP ग्रैड एग्जीक्यूटिव लाउंज में 1.30 करोड़ रुपए तक जाती है। कार की डिलीवरी नवंबर तक शुरू हो सकती है। भारत में वेलफायर का मुकाबला मर्सीडीज बेंज की वी-क्लास से होगा।

टोयोटा वेलफायर : एक्सटीरियर डिजाइन
अपडेटेड वेलफायर टोयोटा के TNGA-K प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो कंफर्ट राइडिंग के लिए एडवांस सस्पेंशन सिस्टम के साथ आती है। इसके फ्रंट में एक बड़ी 6-स्लैट क्रोम फ्रंट ग्रिल, 3 लेंस स्प्लिट हेडलैंप, LED DRLs और दोनों हेडलैंप को कनेक्ट करने वाली U-शेप की क्रोम स्ट्रिप मिलती है। MPV के साइड प्रोफाइल में क्रोम फिनिश और सिंगल-यूनिट ग्लासहाउस के साथ ब्लैक-आउट पिलर दिए गए हैं।
कार के रियर में V-शेप के टेल लैंप, इनके सेंटर में टोयोटा लोगो और वेलफायर बैजिंग मिलती है। इसके अलावा डुअल टोन अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड टर्न लाइट ORVM, क्रोम बैक डोर गार्निश, क्रोम डोर हैंडल्स और बॉडी कलर ORVMS मिलते हैं। वेलफायर में तीन कलर- प्लैटिनम पर्ल व्हाइट, जेट ब्लैक और प्रेशियस मेटल ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।


टोयोटा वेलफायर : इंजन, पॉवर और माइलेज
अपडेटेड टोयोटा वेलफायर में 2.5-लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो इंजन 193 HP की मैक्सिमम पावर और 240 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को E-CVT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
कंपनी का दावा है कि वेलफायर 19.28 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रोवाइड करती है। इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर और हाइब्रिड बैटरी के साथ जोड़ा गया है, जिससे कम एमिशन होता है। कार का इंजन BS6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेटेड है। यानी कार E-20 पेट्रोल पर भी चल सकती है।
टोयोटा वेलफायर : इंटीरियर डिजाइन और कंफर्ट फीचर्स
वेलफायर के इंटीरियर को 3 कलर थीम में डिजाइन किया गया है। इसमें सनसेट ब्राउन, न्यूट्रल बेज और ब्लैक ऑप्शन शामिल हैं। कार की फ्रंट और सेकेंड रो की सीटों के बीच के डिस्टेंस को बढ़ाया गया है। इससे कार काफी ज्यादा स्पेशियस हो गई है।
इंटीरयर में रूफ पर एक लंबा ओवरहेड कंसोल है, जिसमें कई कंट्रोल दिए गए हैं। इसके अलावा 15 JBL स्पीकर, एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कॉम्पेबिलिटी के साथ 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
मसाज फंक्शन और इमरजेंसी सर्विस
एक्जीक्यूटिव लाउंज वैरिएंट में रियर सीट में सेकेंड रो की सीट्स में मसाज फंक्शन के साथ-साथ प्री-सेट मोड भी मिलता है। मॉडल में ऑटोमैटिक मूनरूफ शेड्स के साथ पुल-डाउन साइड सन ब्लाइंड्स फीचर्स है, जो रूफ से ज्यादा धूप नहीं आने देता है।
कार में अब रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, एयर कंडीशनिंग, इमरजेंसी सर्विस, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, ड्राइवर मॉनिटरिंग अलर्ट जैसे 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स से मिलते हैं।
टोयोटा वेलफायर : सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए वेलफायर एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) से लेस है। इसमें प्री-कॉलिजन सेफ्टी सिस्टम, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनीटरिंग, लेन कीप असिस्ट और हाई बीम LED हेडलैंप शामिल हैं। स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल और पार्क असिस्ट शामिल हैं।