HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकी8 thousand rupees off as flipkart upgrade days sale on Realme X7...

8 thousand rupees off as flipkart upgrade days sale on Realme X7 Max 5G big saving days sale 12gb ram aaaq– News18 Hindi


फ्लिपकार्ट पर आज (13 जून) से बिग सेविंग डेज़ (Big Saving Days) सेल की शुरुआत हो गई है. सेल चार दिन के लिए रखी गई है, जिसका आखिरी दिन 16 जून है. सेल की टैगलाइन ‘बेस्ट डील्स ऑन स्मार्टफोन्स’ रखी गई है, जहां से ग्राहक हर तरह के फोन को काफी कम कीमत में घर लाया जा सकता है. बात करें लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में तो यहां से ग्राहक रियलमी के हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी X7 मैक्स 5G को काफी कम कीमत में घर लाया जा सकता है. रियलमी X7 Max 5G को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है, जो कि इसके 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत है.

इसके अलावा 12GB+256GB स्टोरेज को कंपनी ने 29,999 रुपये में लॉन्च किया है. लेकिन फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक फोन को फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड के तहत सिर्फ 18,910 रुपये में घर लाया जा सकता है. यानी कि फोन को करीब 8 हज़ार रुपये के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है.

(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हुआ Xiaomi का 108MP कैमरे वाला बजट स्मार्टफोन! मिलेगा 120Hz डिस्प्ले और 5020mAh बैटरी)

फोन पर ऑफर फ्लिपकार्ट की सेल में दिया जा रहा है.

फोन पर ऑफर फ्लिपकार्ट की सेल में दिया जा रहा है.

रियलमी X7 मैक्स 5G में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. फोन में 3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर है जो 6nm पर बेस्ड है. रियलमी का ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर चलता है. रियलमी के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.

फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा

कैमरे के तौर पर रियलमी X7 मैक्स 5G में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा अपर्चर एफ/2.3 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी हैं. फोन में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.5 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

(ये भी पढ़ें- 48MP कैमरे वाला अब तक का सबसे सस्ता फोन हुआ लॉन्च, 41 घंटे बात करने पर भी खत्म नहीं होगी 6000mAh बैटरी!)

पावर के लिए इस फोन में 50W के फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि फोन 16 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 का एमएम ऑडियो जैक, 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस, जैसे फीचर्स हैं.



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read