Home Latest Feeds Technology News 9.99 लाख रुपए में मिलेगी SUV, 7 कलर्स और 2 वैरिएंट्स में अवेलेबल | Maruti Jimny price leaked before launch

9.99 लाख रुपए में मिलेगी SUV, 7 कलर्स और 2 वैरिएंट्स में अवेलेबल | Maruti Jimny price leaked before launch

0
9.99 लाख रुपए में मिलेगी SUV, 7 कलर्स और 2 वैरिएंट्स में अवेलेबल | Maruti Jimny price leaked before launch

[ad_1]

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) भारत में मई में SUV सेगमेंट में अपनी नई कार जिम्नी (Jimny) लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले मारुति जिम्नी की कीमतें एक डीलर चालान के माध्यम से ऑनलाइन लीक हो गए हैं। ऑटो एक्सपो-2023 के दूसरे दिन (12 जनवरी) मारुति ने जिम्नी को पहली बार इंडियन मार्केट में 7 कलर्स और अल्फा-जीटा 2 वैरिएंट्स के साथ अनवील किया था। हालांकि, जिम्नी इंटरनेशनल मार्केट में काफी साल से मौजूद है। लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। ग्लोबल मार्केट में कार को थ्री-डोर वर्जन में बेचा जाता है। यहां हम कार की कीमत समेत पूरी डिटेल बता रहे हैं।

मारुति जिम्नी 5-डोर की एक्सपेक्टेड प्राइस
लीक के मुताबिक मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू होगी। यह इसके बेस Zeta MT वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इस SUV के टॉप-स्पेक Alpha AT वैरिएंट की कीमत 13.99 रुपए होगी। सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम के हैं।

वैरिएंट्स प्राइस (दिल्ली एक्स-शोरूम) ऑन-रोड प्राइस (लगभग)
जीटा MT ₹9.99 लाख ₹11.40 लाख
जीटा AT ₹11.59 लाख ₹13.45 लाख
अल्फा MT ₹12.29 लाख ₹13.95 लाख
अल्फा AT ₹13.99 लाख ₹15.98 लाख

4 व्हील ड्राइव, 5 डोर वर्जन में मिलेगी जिम्नी
भारत में जिम्नी का 4 व्हील ड्राइव और 5 डोर वर्जन लाया गया है। जिम्नी में 1.5-लीटर K-सीरीज नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000 RPM पर 104 bhp का पावर और 4,000 RPM पर 134 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
SUV में नए मारुति व्हीकल्स में पाए जाने वाले K-15C mill के बजाय पुराना 4 सिलिंडर K15B इंजन मिलता है। जिम्नी में ऑलग्रिप Pro 4X4 सिस्टम के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बेहतर ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए अवेलेबल है।

जिम्नी में दिया गया है ऑटो LED हेडलैंप्स विद वॉशर
कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा। इस SUV में ऑटो LED हेडलैंप्स विद वॉशर दिया गया है। साथ ही इसमें स्टेट ऑफ द आर्ट एंटरटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here