Home Technology News प्रौद्योगिकी A report reveals chipsets powering Samsung phones in 2022 mlks

A report reveals chipsets powering Samsung phones in 2022 mlks

0
A report reveals chipsets powering Samsung phones in 2022 mlks

[ad_1]

नई दिल्ली. सैमसंग 2022 में कुल 64 स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च करने वाला है. एक के बाद एक शानदार स्मार्टफोन आने वाले हैं. इनमें से कई स्मार्टफोन्स के बारे में आप सुन चुके होंगे. इलेक् (Elec) की एक ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सैमसंग 2022 के अपने सभी स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स में कौन-से चिपसेट का इस्तेमाल करने वाला है.

रिपोर्ट पर भरोसा किया जाये तो सैमसंग अगले साल आने वाले सभी फोन्स में क्वालकॉम (Qualcomm), एक्सिनोस (Exynos), मीडियाटेक (MediaTek) और यूनिसोक (UNISOC) चिपसेट्स का इस्तेमाल करने वाला है. जैसा कि आप पहले ही जान चुके हैं कि कंपनी ने 2022 में कुल 64 स्मार्टफोन मॉडल बाजार में लाने की तैयारी की है. इनमें से सबसे ज्यादा 31 मॉडल्स में क्वालकॉम (Qualcomm) चिपसेट का इस्तेमाल होने वाला है.

ये भी पढ़ें – iPhone 13 पर अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, इससे सस्ता नहीं मिलेगा!

इलेक् की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग क्वालकॉम आधारित 31 स्मार्टफोन मॉडल्स के अतिरिक्त 20 स्मार्टफोन एक्सिनोस (Exynos SoCs) के साथ लाने वाला है. Exynos SoCs की चिपसेट्स को सैमसंग और AMD के साथ मिलकर डेवलप किया जाएगा. इसके अवाला 14 स्मार्टफोन मॉडल्स में मीडियाटेक (MediaTek) चिपसेट्स का इस्तेमाल होने वाला है. यदि हम बात करें यूनिसोक (UNISOC) चिपसेट आधारित मॉडल्स की संख्या की तो ये मात्र तीन होगी.

किस डिवाइस में कौन-सी चिप
यदि हम डिवाइसेज़ की बात करें तो गैलेक्सी एस 22 (Galaxy S22) सीरीज में दोनों एक्सिनोस (साउथ कोरिया, यूरोप) और क्वालकॉम (यूएस) चिपसेट्स का उपयोग किया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स ये भी आ चुकी हैं कि भारत और अफ्रीका में क्वालकॉम (Qualcomm) आधारित स्मार्टफोन लाए जाएंगे न कि एक्सिनोस (Exynos) आधारित.

ये भी पढ़ें – Wi-Fi की नई तकनीक : अब एक किलोमीटर दूर भी कनेक्शन पकड़ेंगे डिवाइस

गैलेक्सी एस22 FE (Galaxy S22 FE) में एक्सिनोस सिलिकॉन का यूज किया जाएगा. इस स्मार्टफोन का 2022 के तीसरे क्वार्टर में बड़े स्तर पर प्रोडक्शन किए जाने की चर्चा है. गैलेक्सी एस21 FE (Galaxy S21 FE) में दोनों क्वालकॉम और एक्सिनोस SoCs का उपयोग होगा.

गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 (Galaxy Z Fold4) और गैलेक्सी फ्लिप 4 (Galaxy Flip 4) पूरी तरह क्वालकॉम चिप्स के साथ आएंगे, जबकि गैलेक्सी टैब एस 8 (Galaxy Tab S8) और गैलेक्सी टैब 8 प्लस (Galaxy Tab S8+) और गैलेक्सी टैब एस 8 अल्ट्रा (Galaxy Tab S8 Ultra) पूरी तरह से एक्निसोस (Exynos) चिपसेट पर आने वाले हैं.

Galaxy A53 में अब तक क्वालकॉम की बजाय अब एक्सिनोस का इस्तेमाल किए जाने की खबर है. Galaxy A33 को मीडियाटेक से Exynos पर लाया जा सकता है. Galaxy A73 को क्वालकॉम सिलिकॉन पर लाया जाएगा. हालांकि वैश्विक स्तर पर चल रही सेमीकंडक्टर्स की कमी के चलते ये चिपसेट बदल भी सकते हैं.

Tags: 5G Smartphone, Samsung, Smartphone



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here