HomeEntertainmentAamir Khan's son Junaid Khan will play the role of a transwoman,...

Aamir Khan’s son Junaid Khan will play the role of a transwoman, Actor will debut opposite Sai Pallavi | 15 नवंबर को पृथ्वी थिएटर में करेंगे परफॉर्म, डबल रोल निभाते नजर आएंगे


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म महाराज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच सुनने में आया है कि वे अगले थिएटर प्ले में एक ट्रांसवुमन का रोल प्ले करेंगे।

जुनैद के इस प्ले का नाम स्ट्रिक्टली अनकंवेंशनल (Strictly Unconventional) है। जुनैद इसमें डबल रोल प्ले करेंगे जिसमें से एक कैरेक्टर ट्रांसवुमन होगा।

जुनैद इसे 15 नवंबर की शाम पृथ्वी थिएटर्स में परफॉर्म करेंगे। वो बीते काफी वक्त से थिएटर कर रहे हैं।

हाल ही में जुनैद का यह फोटोशूट खूब वायरल हुआ। इसे डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के भाई अविनाश गोवारिकर ने शूट किया।

हाल ही में जुनैद का यह फोटोशूट खूब वायरल हुआ। इसे डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के भाई अविनाश गोवारिकर ने शूट किया।

एक-दूसरे से बेहद अलग होंगे जुनैद के दोनों रोल
जुनैद के इस शो को लेकर लेटेस्ट अपडेट यह है कि इसमें उनके दोनों रोल एक दम अलग होंगे। ट्रांसवुमन के रोल में जुनैद यूनीक अपीयरेंस देंगे। इसके लिए वो ट्रेडिशनल फीमेल आउटफिट और विग कैरी करेंगे। वहीं उनके दूसरे कैरेक्टर की डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं।

6 साल से कर रहे थिएटर
जुनैद बीते 6 सालों से थिएटर फील्ड में एक्टिव हैं। उन्होंने अगस्त 2017 में पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। यह जर्मन ड्रामा ‘मदर करेज एंड हर चिल्ड्रन’ का स्टेज एडेप्टेशन था। बीते 6 सालों में जुनैद ने एक टैलेंटेड और प्रॉमिसिंग थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बना ली है।

जुनैद, आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं।

जुनैद, आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं।

साई पल्लवी के अपोजिट नजर आएंगे जुनैद
जुनैद अपने डेब्यू फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर भी काफी वक्त से चर्चा में हैं। फिल्म का टाइटल महाराज है और इसे यशराज फिल्म्स बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। इसके अलावा जुनैद ने अपनी दूसरी फिल्म ‘अ लव स्टोरी’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इसमें वो साउथ की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म से साई बॉलीवुड डेब्यू करेंगी।

15 ऑडिशंस में रिजेक्ट हुए थे जुनैद
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया था कि डेब्यू प्रोजेक्ट मिलने से पहले जुनैद को 15 ऑडिशन में रिजेक्ट किया गया था। सुपरस्टार ने कहा था कि उन्होंने कभी भी जुनैद को लॉन्च करने के बारे में नहीं सोचा। आमिर ने कहा, ‘मैं यह मानता हूं कि इंडस्ट्री में सिर्फ टैलेंटेंड आर्टिस्ट ही सर्वाइव कर पाते हैं।’

जुनैद वैसे तो कम ही पब्लिक अपीयरेंस देते हैं पर हाल ही में वे आमिर के साथ कई मौकों पर नजर आए।

जुनैद वैसे तो कम ही पब्लिक अपीयरेंस देते हैं पर हाल ही में वे आमिर के साथ कई मौकों पर नजर आए।

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read