HomeEntertainmentAbhishek Malhan | Bigg Boss OTT 2 Abhishek Malhan's Rs 1.5 Lakhs...

Abhishek Malhan | Bigg Boss OTT 2 Abhishek Malhan’s Rs 1.5 Lakhs Stolen | किसी ने बैग से 1.5 लाख रुपए उड़ाए; फोन का पेमेंट करने जा रहे थे


एक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Abhishek Malhan | Bigg Boss OTT 2 Abhishek Malhan’s Rs 1.5 Lakhs Stolen | किसी ने बैग से 1.5 लाख रुपए उड़ाए; फोन का पेमेंट करने जा रहे थे

पैसे चोरी होने के बाद अभिषेक काफी मायूस दिख रहे थे।

बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के रनर-अप रहे अभिषेक मल्हान के पैसे चोरी हो गए हैं। उनके बैग से किसी ने 1.5 लाख रुपए उड़ा दिए। अभिषेक इन पैसों से आईफोन का पेमेंट करने जा रहे थे। अभिषेक ने कहा कि वो पहली बार इतना कैश लेकर ट्रैवल कर रहे थे।

दुर्भाग्य से पहली बार में ही उनके साथ यह घटना हो गई। अभिषेक दिल्ली से मुंबई एक इवेंट अटेंड करने गए थे। ट्रैवलिंग के दौरान उनके साथ यह घटना हुई।

पापा ने कहा था पैसे ध्यान से रखना
अभिषेक मल्हान ने डिंपल मल्हान यूट्यूब चैनल पर कहा- मैं एयरपोर्ट से निकल कर खाना खाने गया। खाने के तुरंत बाद मैंने कैब ली। कैब से मैं सीधा होटल गया। होटल में जब बैग खोल कर देखा तो वहां पैसे ही नहीं थे। मेरी हार्ट बीट काफी बढ़ गई।

घर से निकलते वक्त पापा ने कहा था कि इतने पैसे साथ ले जा रहे हो तो ध्यान रखना। मैंने उनकी बात को हल्के में लिया। अब मुझे रोना आ रहा है।

फ्लाइट में बैग ऊपर रख कर सो गए थे अभिषेक
अभिषेक ने आगे कहा- मैंने किसी को गिफ्ट देने के लिए आईफोन खरीदी थी। उसी का कुछ पेमेंट बाकी था। मुझे वो पैसे कैश में देने थे। इसी वजह से मैं अपने साथ 1.5 लाख रुपए एक बैग में रखकर लाया था। दिल्ली से मुंबई के लिए मेरी फ्लाइट थी। मैं बैग ऊपर रख कर सो गया। फ्लाइट के अंदर कौन पैसे चुराएगा। अब मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि वो पैसे गए कहां।

अभिषेक मल्हान एक फेमस यूट्यूबर हैं। यूट्यूब पर उनका फुकरा इंसान नाम से चैनल चलता है। उनके 77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। बिग बॉस OTT सीजन-2 की शुरुआत से ही उन्हें ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि वे एल्विश यादव से पिछड़ गए। टॉप-3 में एल्विश, अभिषेक और मनीषा रानी पहुंची थीं।

मनीषा के बाद फिर अभिषेक और एल्विश ही बचे। इन दोनों के बीच लाइव वोटिंग के जरिए विजेता का चुनाव किया गया। इसके बाद एल्विश यादव सीजन-2 के विनर बने।

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read