HomeLatest FeedsTechnology NewsAdded 7 million new customers in June, 5G users also increased by...

Added 7 million new customers in June, 5G users also increased by 175 million | जून में जोड़े 70 लाख नए ग्राहक, 5G यूजर्स भी 17.5 करोड़ बढ़े


  • Hindi News
  • Business
  • Added 7 Million New Customers In June, 5G Users Also Increased By 175 Million

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Added 7 million new customers in June, 5G users also increased by 175 million | जून में जोड़े 70 लाख नए ग्राहक, 5G यूजर्स भी 17.5 करोड़ बढ़े

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़ने वाला देश बन गया है। इस साल के दूसरे क्वार्टर (जुलाई-सितंबर) में भारत में 70 लाख से ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर बढ़े हैं। इस लिस्ट में चीन 50 लाख और अमेरिका 30 लाख ग्राहक जोड़ कर दूसरे और तीसरे नंबर पर है।

दुनियाभर में टोटल 4 करोड़ नए ग्राहक जुड़े
एरिक्सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सस्ते दरों पर इंटरनेट सर्विस और टेलिकॉम के परफेक्ट कॉम्पिटिशन वाले मार्केट के चलते ये सब्सक्राइबर बढ़े हैं। वहीं इसी क्वर्टर के दौरान दुनिया भर में 5G मोबाइल यूजर्स की संख्या भी बढ़कर 130 करोड़ के पार चली गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जून में ग्लोबली टोटल 4 करोड़ नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं। इससे टोटल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 830 करोड़ हो गई है।

भारत में 112.5 करोड़ मोबाइल ग्राहक
वहीं भारत में इनकी संख्या 70 लाख बढ़कर 112.5 करोड़ हो गई है। इस दौरान चीन में मोबाइल सब्सक्राइबर की संख्या 50 लाख बढ़कर 169.5 करोड़ हो गई। इसके अलावा जून क्वार्टर में 5G यूजर्स की संख्या 17.5 करोड़ बढ़कर 130 करोड़ हो गई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 260 कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर ने 5G सर्विस लॉन्च की, इनमें से करीब 35 सर्विस प्रोवाइडर्स ने स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क लॉन्च किया है।

टोटल मोबाइल सब्सक्रिप्शन में ब्रॉडबैंड की हिस्सेदारी 88%
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल लेवल पर मोबाइल सब्सक्राइबर की पहुंच 105% थी, यानी टोटल पॉपुलेशन से 5% ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर थे। वहीं इस क्वार्टर में यूनिक मोबाइल ग्राहकों की संख्या 610 करोड़ पहुंच गई। साल 2023 के दूसरे तिमाही में मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या सालाना आधार पर 5% बढ़कर लगभग 10 करोड़ हो गई।

वहीं टोटल मोबाइल सब्सक्रिप्शन में ब्रॉडबैंड की हिस्सेदारी बढ़कर 88% हो गई है। इस दौरान 5G के साथ 4G सब्सक्राइबर्स भी 1.1 करोड़ बढ़े। अब इसकी संख्या 520 करोड़ हो गई है। बता दें कि दुनिया भर में टोटल मोबाइल यूजर्स में से 62% यूजर्स 4G सर्विस का यूज करते हैं।

देश में 3.74 लाख मोबाइल यूजर्स बढ़े: TRAI
देश में मोबाइल यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की रिपोर्ट अनुसार, जून 2023 में देशभर में यूजर्स की संख्या 3.74 लाख बढ़कर 114.36 करोड़ हो गई है। जियो और एयरटेल ने नए ग्राहकों को जोड़ना जारी रखा है। वहीं, BSNL और वोडाफोन-आइडिया लगातार अपने यूजर्स को गंवा रहे हैं। इससे जुड़ी पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read