HomeLatest FeedsTechnology NewsAlert message came again on the smartphone | 6 दिन में दूसरी...

Alert message came again on the smartphone | 6 दिन में दूसरी बार किया ट्रायल, बाढ़ और भूकंप जैसी इमरजेंसी के समय लोगों को अलर्ट करेगी सरकार


12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Alert message came again on the smartphone | 6 दिन में दूसरी बार किया ट्रायल, बाढ़ और भूकंप जैसी इमरजेंसी के समय लोगों को अलर्ट करेगी सरकार

मोबाइल ऑपरेटर्स और सेल ब्रॉडकास्‍ट सिस्‍टम की इमरजेंसी वॉर्निंग कैपेबिलिटी को परखने के लिए समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्रों में इस तरह की टेस्टिंग की जाएगी। -सिम्बॉलिक इमेज

लोगों के स्मार्टफोन पर आज फिर अलर्ट मैसेज आया। केंद्र सरकार ने 6 दिन में दूसरी बार कई स्मार्टफोन यूजर्स के पास एक मैसेज भेजकर टेस्टिंग की। इससे पहले 17 जुलाई को कई लोगों के पास ये मैसेज भेजा गया था।

यह टेस्टिंग बाढ़ और भूकंप जैसी इमरजेंसी के समय लोगों को अलर्ट करने के लिए की जा रही है। समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, ये मैसेज देशभर में केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) की ओर से भेजा गया था। कई मोबाइल यूजर्स को कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल के तहत पिछले महीने 20 जुलाई को भी इस तरह का मैसेज भेजा गया था।

मैसेज में क्या?
स्‍मार्टफोन यूजर्स के मोबाइल पर ‘बीप’ की आवाज के साथ ‘Emergency Alert: Severe’ का फ्लैश मैसेज आया। इसमें स्‍पष्‍ट लिखा था कि आपको इस पर ध्‍यान देने या परेशान होने की जरूरत नहीं है।

‘ये मैसेज टेस्ट NDMA यानी नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्‍सा है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट करना है।’

आज ये अलर्ट मैसेज एक बार अंग्रेजी में 2.25 बजे और दूसरी बार 2.37 बजे हिंदी में भेजा गया था।

6 से 8 महीनों में लागू हो सकता है अलर्ट सिस्टम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सरकार अगले 6 से 8 महीनों में अलर्ट सिस्टम लागू करने की प्लानिंग कर रही है। सरकार आने वाले महीनों में टीवी, रेडियो और रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह के अलर्ट मैसेज भेजने की टेस्टिंग कर सकती है।

NDMA के साथ काम कर रही सरकार
दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने बताया- मोबाइल ऑपरेटरर्स और सेल ब्रॉडकास्‍ट सिस्‍टम की इमरजेंसी वॉर्निंग कैपेबिलिटी को परखने के लिए समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्रों में इस तरह की टेस्टिंग की जाएगी। आपदाओं के समय बेहतर तैयारी के लिए सरकार NDMA के साथ काम कर रही है।

मोबाइल में कैसे ऑन करें इमरजेंसी अलर्ट?
आमतौर पर मोबाइल में ये अलर्ट डिफॉल्‍ट रूप से ऑन रहता है। हालांकि अगर आपके फोन में ऐसे अलर्ट मैसेज नहीं आ रहे हैं तो इसका मतलब आपके फोन में यह अलर्ट सेटिंग ऑन नहीं है। आप इसे मैन्‍युअली भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read