2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मुकेश अंबानी के नए मॉल जिओ वर्ल्ड ड्राइव के लॉन्चिंग इवेंट में बॉलीवुड स्टार्स नजर आए। कल यानी 31 अक्टूबर को मॉल की लॉन्चिंग पार्टी रखी गई। इस दौरान एक्ट्रेस आलिया भट्ट ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं। काफी समय बाद आलिया अलग अंदाज में नजर आ रही थीं। वहीं कटरीना कैफ भी इवेंट में आती हुई दिखाई दीं। इनके अलावा और कई सेलेब्स जैसे, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, कनिका कपूर, चित्रांगदा, खुशी कपूर, श्रुति हासन, हंसिका मोटवानी, भूमि पेडनेकर, नुसरत भरूचा और मौनी रॉय भी नजर आईं।
मॉल में विदेशी ब्रांड्स रखे जाएंगे
ये मॉल मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में ओपेन किया गया है। इस मॉल में बलेनसिआगा, वैलेंटिनो, टोरी बर्च, वाईएसएल, वर्साचे, टिफनी, डिओर, गुच्ची, कार्टियर वाईएसएल जैसे ब्रान्ड देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें मनीष मल्होत्रा, अबू जानी-संदीप खोसला, राहुल मिश्रा, फाल्गुनी और शेन पीकॉक और री बाय रितु कुमार जैसे फेमस इंडियन ब्रांड्स भी रखे जाएंगे।