HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीAmazon is giving chance to win 5 thousand in todays live amazon...

Amazon is giving chance to win 5 thousand in todays live amazon app quiz june 7 know right answers here aaaq


Amazon ऐप के ज़रिए आप पे बैलेंस में 5,000 रुपये जीत सकते हैं.

Amazon ऐप के ज़रिए आप पे बैलेंस में 5,000 रुपये जीत सकते हैं.

Amazon App quiz 7 June, 2021: हम यहां आज के Amzon App Quiz के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं, जिससे आप ढेरों इनाम जीत सकते हैं….

Amazon App Quiz June 7, 2021: ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेज़न (Amazon) पर डेली ऐप क्विज़ (Daily App Quiz) का नया एडिशन शुरू हो गया है. ऑनलाइन शॉपिंगa प्लेटफॉर्म Amazon आज अपने Quiz में अमेजन पे बैलेंस (Amazon Pay Balance) पर 5,000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है. ये क्विज़ अमेज़न के मोबाइल ऐप पर मौजूद है. जानकारी के लिए बता दें कि ये डेली क्विज़ हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होता है और रात 12 बजे तक चलता रहता है. क्विज़ में सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं.

इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं. क्विज़ के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं. आज के क्विज के विजेता का नाम 8 जून को घोषित किया जाएगा.

(ये भी पढ़ें- 10 हज़ार से भी सस्ता हुआ Realme का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेंगे 5 कैमरे)

उसे लकी ड्रा (lucky draw) के ज़रिए चुना जाएगा. हम यहां आज के क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं. इसलिए जाइए खेलिए और जीतिए 5,000 Amazon Pay Balance.सवाल 1: The first unit of the indigenously built ALH Mk III aircraft was recently commissioned into which of these forces?

जवाब 1: (D) Indian Navy.

सवाल 2: The government of UK is exploring the possibility of creating which new digital currency?

जवाब 2: (B) BritCoin.

(ये भी पढ़ें- Jio, Airtel और Vi के बेहद सस्ते प्लान! 150 रुपये से भी कम में पाएं फ्री कॉलिंग और ढेरों डेटा)

सवाल 3: Charles Geschke, Adobe’s co-founder who passed away recently, aided the development of which widely used technology?

जवाब 3: (C) PDF.

सवाल 4: Which of these is NOT true about this country?

जवाब 4: (D) Largest country by area.

सवाल 5: Identify this fish-eating mammal.

जवाब 5: (A) Otter.









Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read