Home Technology News प्रौद्योगिकी Amazon Pay का पैसा बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें-how-to-transfer-amazon-pay-balance-to-bank-account-amazon-gold-vault-nodvkj

Amazon Pay का पैसा बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें-how-to-transfer-amazon-pay-balance-to-bank-account-amazon-gold-vault-nodvkj

0

[ad_1]

पिछले साल अमेजन ने 'गोल्ड वॉल्ट' फीचर को लॉन्च किया था. 

पिछले साल अमेजन ने ‘गोल्ड वॉल्ट’ फीचर को लॉन्च किया था. 

पिछले साल अमेजन ने ‘गोल्ड वॉल्ट’ फीचर को लॉन्च किया था. इस फीचर से अमेजन के ग्राहक कभी भी गोल्ड डिजिटली खरीद और बेच सकते हैं. हाल ही में इस फीचर में गोल्ड खरीदने के लिए अमेजन पे बैलेंस का ऑप्शन दे दिया गया है.

नई दिल्ली. देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के प्लेटफॉर्म पर फिलहाल अमेजन पे (Amazon Pay) वॉलेट बैलेंस को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का कोई आधिकारिक तरीका नहीं है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप अपने अमेजन पे बैलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि इस प्रोसेस में कुछ चार्ज लगता है.

दरअसल, पिछले साल अमेजन ने ‘गोल्ड वॉल्ट’ फीचर को लॉन्च किया था. इस फीचर से अमेजन के ग्राहक कभी भी गोल्ड डिजिटली खरीद और बेच सकते हैं. गोल्ड वॉल्ट फीचर के लिए अमेजन ने सेफगोल्ड (SafeGold) के साथ साझेदारी की है. हाल ही में इस फीचर में गोल्ड खरीदने के लिए अमेजन पे बैलेंस का ऑप्शन दे दिया गया है. अब आप अमेजन पे बैलेंस के जरिए गोल्ड खरीदने के बाद उसे बेचकर अमाउंट को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

गोल्ड कैसे खरीदें?

>> अमेजन के ऐप पर Amazon Pay पेज में गोल्ड वॉल्ट आइकन पर क्लिक करना होगा.>> अब आपके सामने गोल्ड की मौजूदा कीमत के साथ गोल्ड खरीदने और बेचने का विकल्प रहेगा.

>> जितने का गोल्ड खरीदना है, उस अमाउंट को डालें.

>> अब ‘प्रोसीड टू बाई’ पर क्लिक कर पेमेंट करना होगा. पेमेंट के रूप में अमेजन पे बैलेंस सेलेक्ट करें. इसके अलावा आप  क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए भी गोल्ड खरीद सकते हैं.

>>  अब आपके वॉल्ट में सोना दिखने लगेगा.

गोल्ड कैसे सेल करें?

>>  खरीदे ​गए डिजिटल गोल्ड की बिक्री के लिए Amazon Pay पेज में गोल्ड वॉल्ट आइकन पर क्लिक करना होगा.

>> अब ‘सेल गोल्ड’ का ऑप्शन चुनना होगा.

>> गोल्ड बेचने पर उसका पेमेंट अपनी च्वॉइस के यूपीआई आईडी पर ले सकते हैं. इस तरह आप अमेजन पे बैंलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.







[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here