नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आनंद महिंद्रा ने बताया कि यह एकमात्र ऐसी बाइक है जिसे मोड़ने के बाद उठाना नहीं पड़ता है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने फोल्डेबल ई-बाइक बनाने वाले स्टार्टअप में निवेश किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X में ई-बाइक की तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, ‘IIT बॉम्बे के कुछ लोगों ने हमें फिर से गौरवान्वित किया है। उन्होंने फुल साइज व्हील्स के दुनिया की पहली फोल्डेबल डायमंड फ्रेम ई-बाइक बनाई है।
यह बाइक को अन्य फोल्डेबल बाइक की तुलना में न केवल 35% ज्यादा एफिशिएंट बनाया है बल्कि मीडियम से हाई स्पीड पर यह बाइक को स्टेबल भी बनाता है। यह एकमात्र ऐसी बाइक है जिसे मोड़ने के बाद उठाना नहीं पड़ता है।’
ऑफिस परिसर में घूमने के लिए आनंद महिंद्रा ने खरीदी ई-बाइक
आनंद महिंद्रा ने बताया कि उन्होंने ऑफिस परिसर में घूमने के लिए फोल्डेबल ई-बाइक हॉर्नबैक X1 खरीदा है। साथ ही उन्होंने लिखा,’फुल डिस्कोजर: मैंने स्टार्टअप में निवेश किया है। हॉर्नबैक ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट में अवेलेबल है।’


इस ई-बाइक को हैदराबाद बेस्ड कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी हॉर्नबैक ने डेबलप किया है। तस्वीर में आनंद महिंद्रा हॉर्नबैक X1 चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कंपनी फिजिकल स्टोर्स के जरिए ई-बाइक को नहीं बेचती है। बायर्स हॉर्नबैक की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं।

कंपनी के मुताबिक, हॉर्नबैक को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 45 किमी तक चलाया जा सकता है। इजी स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन के लिए इसे फोल्डबल बनाया गया है।

फोल्डेबल ई-बाइक को हाई स्ट्रेंथ कार्बन फ्रेम और स्टेनलेस स्टील ज्वॉइंट के जरिए बनाया गया है। कंपनी ने बाइक को 15,000 बार मोड़ने का टेस्ट किया है।
हॉर्नबैक X1 ई-बाइक की शुरुआती कीमत ₹44,999
हॉर्नबैक X1 ई-बाइक ग्रे-ऑरेंज और ब्लू-ऑरेंज कलर में आती है। इसकी शुरुआती कीमत ₹44,999 है। बायर्स इसे ₹14,999 की तीन महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।