9 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक

बिग बाॅस के 17वें सीजन में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन भी नजर आ रहे हैं। शो में जाने से पहले उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।
विक्की ने कहा कि वो शो के दौरान किसी टास्क का बुरा असर अंकिता और अपने रिश्ते पर नहीं पड़ने देंगे। उन्होंने ये भी बताया कि वो जल्द ही फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमाएंगे।

सवाल- बिग बॉस शो के आप कितने बड़े फैन हैं?
जवाब- मैं इस शो को बहुत लंबे समय से बतौर ऑडियंस देखता आ रहा हूं। मेरे बहुत सारे दोस्त इस शो का हिस्सा रह चुके हैं। एक दर्शक के तौर पर मैंने ये शो काफी देखा है। मैं और अंकिता इस शो को बहुत इंजॉय करते हैं और हर सीजन साथ में देखते हैं।
सवाल- शो के दौरान आप और अंकिता एक दूसरे के सपोर्ट सिस्टम कैसे बनेंगे?
जवाब- हम हस्बैंड और वाइफ हैं। शो के तरह रियल लाइफ में भी ऐसी सिचुएशन आती रहती है, जो पहले से प्लान नहीं होती है। इस वक्त हमें ये चीज पता होती है कि हमें एक दूसरे के साथ रहना और सपोर्ट करना है। बस इसी सोच के साथ हम इस शो का हिस्सा बने हैं। शो के दौरान जो भी होगा, हम एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे।

सवाल- इस फील्ड में आप अपने फ्यूचर को किस तरह से देखते हैं?
जवाब- मैं फिल्म प्रोडक्शन में अपना करियर बनाना चाहता हूं। हमेशा से मैं इस चीज का सपना देख रहा हूं। कोशिश यही कि मैं जल्द ही इस प्रोफेशन से जुड़ूं।
सवाल- अंकिता लोखंडे के पति होने पर क्या नुकसान और फायदे हैं?
जवाब- अभी तक कुछ नुकसान तो नहीं हुआ है। अभी तक सब अच्छा ही चल रहा है। मैं उनके साथ कदम- कदम से मिलाकर चल रहा हूं और उन्हें भी मेरा साथ पसंद आ रहा है। हम दोनों के बीच आपसी समझ बेहतर है।
सवाल- टास्क के लिए अंकिता या दूसरे किसी में से चुनाव करना पड़े तो आप क्या करेंगे?
जवाब- मैं पहले से तो इसका जवाब नहीं दे सकता हूं। हां, मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि किसी टास्क का गलत असर हमारे रिश्ते पर ना पड़े। हालांकि मैं शो भी पूरी ईमानदारी के साथ खेलूंगा।

सवाल- सलमान खान के साथ इंटरेक्ट करने के लिए कितने एक्साइटेड हैं?
जवाब- बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। इससे पहले भी एक बार उनके बर्थडे पर हमारी मुलाकात हुई थी। मैं क्या, शायद सभी उनसे मिलने के लिए एक्साइटेड होंगे। खुद को लकी मानता हूं कि मुझे उनसे बात करने का मौका मिलेगा।
सवाल- अभी तक की आपकी जर्नी कैसी रही?
जवाब- मैं बिलासपुर का रहने वाला हूं। फैमिली में हर कोई बिजनेस प्रोफेशन से जुड़ा हुआ है। हालांकि मेरा सफर सिर्फ सादगी से ही बिता है। परिवार की हमारी दुनिया रही है।