HomeLatest FeedsTechnology NewsApple CEO wished Diwali, shares photo clicked by Indian iPhone 15 user...

Apple CEO wished Diwali, shares photo clicked by Indian iPhone 15 user | बोले- आपका उत्सव खुशी से भरा हो, iPhone 15 प्रो मैक्स से खींची तस्वीर शेयर की


नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एपल के CEO टिम कुक ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! आपका उत्सव गर्मजोशी, समृद्धि और खुशी से भरा हो।’ अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है। कुक ने बताया कि इसे चंदन खन्ना ने iPhone 15 प्रो मैक्स पर शूट किया था।

यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के किसी घाट की लग रही है। इसमें कुछ लोग स्काई लालटेन छोड़ते नजर आ रहे हैं। चंदन खन्ना इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी AFP में फोटोग्राफर है। वो वर्तमान में अमेरिका के मियामी में रहते हैं, लेकिन पहले दिल्ली में रहते थे। कुक की पोस्ट पर रिस्पॉन्ड करते हुए, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एपल CEO को उनके “निरंतर प्यार और समर्थन” के लिए धन्यवाद दिया।

कुक ने भारत को बेहद एक्साइटिंग मार्केट बताया था
बीते दिनों टिम कुक ने एपल के लिए भारत को बेहद एक्साइटिंग मार्केट बताया था। सितंबर तिमाही के दौरान एपल का औवरऑल रेवेन्यू बीती तिमाही की तुलना में कम हुआ था, लेकिन भारत में रेवेन्यू का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बना था। एपल के सितंबर तिमाही में $89.5 बिलियन का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो साल दर साल 1% कम है। हालांकि इस तिमाही में आईफोन का रेवेन्यू $43.8 बिलियन रहा, जो साल-दर-साल 3% ज्यादा है।

उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे एपल स्टोर
इस साल अप्रैल में, कंपनी ने देश में अपना पहला एपल रिटेल स्टोर लॉन्च किया – मुंबई में, उसके बाद दिल्ली में। कुक ने इस स्टोर्स को लेकर कहा- ‘बहुत सारे पॉजिटिव्स हैं, हमने वहां दो रिटेल स्टोर खोले हैं और वे हमारी अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।’

भारत में प्रोडक्ट सेल में 48% की बढ़ोतरी
बीते दिनों इकोनॉमिक टाइम्स ने कंपनी की रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) फाइलिंग के हवाले से बताया था कि भारत में एपल ने फाइनेंशियल 2022-23 में टोटल ₹49,321 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया है। रेवेन्यू में यह इजाफा कंपनी की प्रोडक्ट सेल में 48% बढ़ोतरी के चलते हुआ है। इस दौरान नेट प्रॉफिट 76% बढ़कर ₹2,229 करोड़ रहा है।

पूरे भारत में मनाई जा रही दीपावली
देशभर में आज दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है। यह पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है। इस त्योहार पर दीपों से घरों को सजाते हैं, पटाखे जलाते हैं, ढेर सारी मिठाइयां बनाते हैं और पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना करते हैं।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read