HomeLatest FeedsTechnology NewsApple India Revenue 2023 Update; Net Profit Increased by 76 Percent |...

Apple India Revenue 2023 Update; Net Profit Increased by 76 Percent | कंपनी की प्रोडक्ट सेल 48% बढ़ी, नेट प्रॉफिट 76% बढ़कर ₹2,229 करोड़ हुआ


नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यह एपल का भारत में पहला रिटेल स्टोर है। जो मुंबई में मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में है। - Dainik Bhaskar

यह एपल का भारत में पहला रिटेल स्टोर है। जो मुंबई में मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में है।

भारत में एपल का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी ने फाइनेंशियल 2022-23 में टोटल ₹49,321 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया है। रेवेन्यू में यह इजाफा कंपनी की प्रोडक्ट सेल में 48% बढ़ोतरी के चलते हुआ है। जबकि इस दौरान नेट प्रॉफिट 76% बढ़कर ₹2,229 करोड़ रहा है।

इकोनॉमिक टाइम्स ने कंपनी की रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) फाइलिंग के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी को इन डिवाइसेस पर बेहतर प्रॉफिट मार्जिन मिल जाता है। इसके अलावा कॉस्ट रिडक्शन के चलते भी इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है।

एपल की भारत में पिछले 5 साल में यह सबसे तेज ग्रोथ हुई है। RoC फाइलिंग के मुताबिक, एपल इंडिया के रेवेन्यू का 94.6% हिस्सा प्रोडक्ट सेल का होता है, जबकि मेंटेनेंस और सर्विसेज का 5.4% का योगदान है। एपल ने फिलहाल अपने सर्विस बिजनेस को भारत में नहीं बढ़ाया है।

फॉरेन एक्सचेंज आउटफ्लो 2% बढ़कर ₹18,140 हुआ
वित्त वर्ष 2022 के मुकाबले 2023 में कंपनी का फॉरेन एक्सचेंज आउटफ्लो 2% बढ़कर ₹18,140 करोड़ रहा है। यह आंकड़ा बताता है कि भारत में एपल भले ही अपने प्रोडक्ट्स की लोकल असेंबलिंग बढ़ा रहा हो, लेकिन अभी भी उसके उत्पादों के पार्ट का बड़ा हिस्सा बाहर से ही इंपोर्ट हो रहा हैं।

यह खबर भी पढ़ें…

भारत में टाटा ग्रुप बनाएगा आईफोन: विस्ट्रॉन के साथ टाटा की 1,000 करोड़ में डील फाइनल, 2.5 साल में शुरू होगा प्रोडक्शन

टाटा ग्रुप भारत में आईफोन बनाएगा। एपल की सप्लायर विस्ट्रॉन की फैक्ट्री के अधिग्रहण की डील शुक्रवार को फाइनल हो गई। विस्ट्रॉन कॉर्प के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इसे मंजूरी दी। इस मंजूरी के बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ढाई साल के भीतर आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read