Home Technology News प्रौद्योगिकी Apple most beautiful smartphone iphone se 2020 at a 16 thousand rupees discount on flipkart get best display aaaq

Apple most beautiful smartphone iphone se 2020 at a 16 thousand rupees discount on flipkart get best display aaaq

0
Apple most beautiful smartphone iphone se 2020 at a 16 thousand rupees discount on flipkart get best display aaaq

[ad_1]

ऐपल आईफोन SE 2020 (Apple iPhone 2020) या आईफोन SE के सेकेंड जेनरेशन फोन भारतीय यूज़र्स को काफी बड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है.आईफोन SE को तीन वेरिएंट में फ्लिपकार्ट के ज़रिए उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते हैं कितने सस्ते में ये फोन हो जाएगा आपका और कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस. ऐपल iPhone SE 2020 की भारत में शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है, जो कि इसके 64GB स्टोरेज की है. फोन के 128GB की कीमत 32,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है.

लेकिन ग्राहक इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत अडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके तहत 16,050 रुपये की छूट मिल रही है. iPhone SE 2020 फ्लिपकार्ट पर तीन कलर ब्लैक, रेड, और व्हाइट में उपलब्ध है.

(ये भी पढ़ें- Apple iPhone यूज़र्स को मिलते हैं WhatsApp के ये धांसू फीचर्स, फोटो भेजने से स्टेटस लगाना सब बदल जाएगा….)

फोन में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले टॉप और बॉटम पर चौड़े बेजेल के साथ दिया गया है. फोन में होम बटन पिछले मॉडल्स की तरह टचआईडी के साथ मिलेगा. इसका डिजाइन काफी हद तक आईफोन 8 की तरह ही है.

मिलती है दमदार परफॉर्मेंस
इस नए आईफोन में ऐपल का A13 बायोनिक चिप है, जो कि इसका मतलब साफ है कि ऐपल ने इसकी परफॉर्मेंस को लेकर कोई समझौता नहीं किया है.

इसके बाकी फीचर्स की बात करें तो ये फोन वाटर और डस्टप्रूफ है. इसके लिए नए आईफोन SE को IP 67 की रेटिंग दी गई है. ऐपल ने नया iPhone SE ब्लैक, वाइट और प्रॉडक्ट रेड कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है.

(ये भी पढ़ें- काफी सस्ता मिल रहा है OnePlus का 12GB RAM वाला धांसू 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा)

कैमरे की बात करें तो इसमें सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि 12 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर F/1.8 है. इससे यूज़र 4K वीडियोग्राफी भी कर सकते हैं. सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही ऐपल ने इस सस्ते फोन में भी HDR और पोट्रेट जैसे फीचर्स दिए हैं. पावर के लिए फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट गिया गया है.

Tags: Apple, Iphone, IPHONE 12



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here