HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीApple WWDC 2021 Keynote Live Today Launches New iPadOS, macOS, tvOS and...

Apple WWDC 2021 Keynote Live Today Launches New iPadOS, macOS, tvOS and watchOS; How to Watch Livestream, What to Expect | आज रात 10:30 बजे शुरू होगा WWDC इवेंट, नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ नया मैकबुक लॉन्च होने की चर्चा


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Apple WWDC 2021 Keynote Live Today Launches New IPadOS, MacOS, TvOS And WatchOS; How To Watch Livestream, What To Expect

नई दिल्ली25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एपल की वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2021) आज से शुरू हो रही है। पिछले साल की तरह यह इवेंट भी वर्चुअल होगा। ये इवेंट पूरी तरह से डेवलपर्स पर फोकस होता है। इसमें नए डिवाइस से ज्यादा सॉफ्टवेयर लॉन्च किए जाते हैं। इस बार भी नया iOS, iPadOS, macOS, tvOS और watchOS लॉन्च किए जा सकते हैं। वहीं, नया मैकबुक प्रो लॉन्च होने की भी खबरे हैं।

ऐसे देख पाएंगे एपल का इवेंट
एपल के इस इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ उसके यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। आपको Apple.com, एपल TV ऐप, एपल डेवलपर ऐप के साथ www.youtube.com/watch?v=0TD96VTf0Xs पर जा सकते हैं। इवेंट भारत में रात 10:30 बजे शुरू होगा। ये इवेंट 7 से 11 जून तक चलेगा।

WWDC 2021 से क्या उम्मीदें?

  • नए ऑपरेटिंग सिस्टम आएंगे: कंपनी ने वैसे तो साफ नहीं किया है, लेकिन खबरों की मानें तो इवेंट में नए iOS 15, iPadOS 15, macOS 12, WatchOS 8 को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा नोटिफिकेशन में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। जैसे, रात में आने वाले नोटिफिकेशन के साउंड अपने आप बंद हो सकते हैं। iPadOS 15 में भी प्राइवेसी को लेकर कुछ एलान हो सकते हैं। macOS को लेकर अभी तक कोई लीक रिपोर्ट सामने आई है, लेकिन हर बार की तरह की मैकओएस के नए वर्जन को लेकर उम्मीद की जा रही है। watchOS 8 के साथ हेल्थ और फिटनेस को लेकर कई फीचर्स मिल सकते हैं।
  • नए डिवाइस लॉन्च होंगे: डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में हार्डवेयर लॉन्च नहीं होता है, लेकिन इस इवेंट में एपल 14 इंच और 16 इंच का MacBook Pro लॉन्च कर सकता है। दोनों मैकबुक प्रो में नई डिजाइन मिल सकती है। इसके अलावा टच बार की जगह फिजिकल बटन दिए जा सकते हैं। साथ ही SD कार्ड स्लॉट के होने की भी खबर है। नए मैकबुक में एपल का इनहाउस M1X चिप मिल सकता है।
  • एपल ग्लास से उठेगा पर्दा: पिछले कुछ सालों से एपल ग्लास की चर्चा चल रही है। ऐसे में कंपनी इसे लॉन्च या पेश करके सरप्राइज दे सकती है। एपल एनालिस्ट जॉन प्रोसेस ने बताया था कि एपल ग्लास का डिजाइन दूसरे स्टैंडर्ड ग्लास की जैसा ही होगा, लेकिन इसमें कई अंतर होंगे। उनके मुताबिक ग्लास को बनाने में अभी प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन फाइनल प्रोडक्ट में मटेरियल को बदला जा सकता है। इसके फाइनल डिजाइन में लुक को बदला जा सकता है, लेकिन स्टैंडर्ड ग्लास से मिलता-जुलता ही होगा। ये वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। वहीं, इसमें प्लास्टिक चार्जिंग स्टैंड भी दिया जाएगा। चार्जिंग स्टैंड पर रखने के लिए इस ग्लास को उल्टा रखना होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read