HomeLatest FeedsTechnology NewsAston Martins DB12 Volante convertible sports car unveiled | 3.7 सेकेंड में...

Aston Martins DB12 Volante convertible sports car unveiled | 3.7 सेकेंड में 100 की स्पीड से दौड़ने का दावा, फेरारी रोमा स्पाइडर से मुकाबला


नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Aston Martins DB12 Volante convertible sports car unveiled | 3.7 सेकेंड में 100 की स्पीड से दौड़ने का दावा, फेरारी रोमा स्पाइडर से मुकाबला

लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाले ब्रिटिश ब्रांड एस्टन मार्टिन ने DB12 वोलांटे को अनवील कर दिया है, जो DB12 कूप का कन्वर्टेबल एडिशन है। ये कंपनी की सबसे पावरफुल V8 कन्वर्टेबल ग्रैंडटूरर (GT) कार है।

एस्टन मार्टिन का दावा है कि कार 3.7 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। लॉन्च होने के बाद ये कार फेरारी रोमा स्पाइडर और बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कन्वर्टिबल को टक्कर देगी।

एस्टन मार्टिन DB12 कूप की कीमत 4.8 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है। उम्मीद है DB12 वोलांटे कन्वर्टेबल की कीमत इससे ज्यादा होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार का प्रोडक्शन जल्द शुरू होगा और 2023 के अंत तक इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है।

DB12 वोलांटे : इंजन, पावर और ट्रांसमिशन
नई एस्टन मार्टिन DB12 वोलांटे में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, 672 hp की पावर और 800 nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन मर्सिडीज AMG से लिया गया है।

ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है। इसके साथ तीन ड्राइविंग मोड- ऑफर-GT, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ मिलते हैं। कार की टॉप स्पीड 325 kmph है।कंफर्ट राइडिंग के लिए कार के सस्पेंशन को 140% तक स्टिफ किया गया है।

एक्सटीरियर डिजाइन
नई वोलांटे के एक्सटीरियर डिजाइन में अपने कूपे एडिशन एलिमेंट्स नजर आते हैं। इसमें हार्ड रूफ की जगह 8 लेयर वाला सॉफ्ट टॉप मिलता है, जो कार की 50kmph की स्पीड पर 14 सेकेंड में ओपन और 16 सेकेंड में क्लोस होने में सक्षम है।

सॉफ्ट टॉप को कार की 2 मीटर के रेंज के अंदर की (key) से ऑपरेट किया जा सकता है। यह सॉफ्ट टॉप रेड, ब्लू, स्टैंडर्ड ब्लैक और ब्लैक एंड सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसके अलावा कार के साथ बॉडी और इंटीरियर के लिए कई कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं सॉफ्ट टॉप और चेसिस को स्टिफ करने के कारण कार का वैट 111 kg बढ़ गया है।

एस्टन मार्टिन DB12 वोलांटे के फीचर्स
नई एस्टन मार्टिन DB12 वोलांटे में 10.25 टचस्क्रीन के साथ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा कार में 15-स्पीकर साउंड सेटअप के साथ कई हाईटेक फीचर्स मिलते हैं।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read