HomeLatest FeedsTechnology NewsAther cheapest electric scooter 450S launched | फुल चार्ज पर 115KM की...

Ather cheapest electric scooter 450S launched | फुल चार्ज पर 115KM की रेंज का दावा, 450X के दो अपडेटेड वर्जन भी पेश किए


5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
Ather cheapest electric scooter 450S launched | फुल चार्ज पर 115KM की रेंज का दावा, 450X के दो अपडेटेड वर्जन भी पेश किए

एथर एनर्जी ने आज (11 अगस्त) भारत में अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450S के साथ टॉप स्पेक 450X को अपडेट कर दो वैरिएंट में पेश किया है। बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी ने 450S को 2.9 kWh के बैटरी पैक के साथ पेश किया है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 115 km चलती है।

वहीं, अपडेटेड 450X को 2.9 kWh और 3.7 kWh के बैटरी पैक के साथ पेश किया है। इन बैटरी पैक के साथ 450X अब 111 km और 150 km की रेंज प्रोवाइड करती है। इस अपडेट के बाद कंपनी के लाइन अप में शामिल इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत अब 1.30 लाख रुपए से शुरू होती है।

450S का मुकाबला TVS आईक्यूब, एम्पीयर प्राइमस और ओला इलेक्ट्रिक की अपकमिंग S1 एयर से है, जबकि 450X ओला S1 प्रो को टक्कर देगी।

सभी एक्स-शोरूम कीमतें फेम-2 सब्सिडी हटाने के बाद हैं, इनमें प्रो-पैक की कीमत शामिल नहीं है। सोर्स - एथर एनर्जी

सभी एक्स-शोरूम कीमतें फेम-2 सब्सिडी हटाने के बाद हैं, इनमें प्रो-पैक की कीमत शामिल नहीं है। सोर्स – एथर एनर्जी

कोस्टिंग रीगन फीचर से 7% ज्यादा बेहतर रेंज का दावा
बैटरी को घर पर 6 घंटे 36 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। एथर ग्रिड फास्ट चार्जर का उपयोग करके, 450S को 1.5 किमी/मिनट तक की स्पीड से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा तीनों EV में कोस्टिंग रीगन फीचर मिलता है। यह रिजनरेटिव ब्रैकिंग सिस्टम तरह काम करता है।

जब स्कूटर ढलान या प्लेन सरफेस पर बिना एक्सीलरेशन के मूव करता है तो यह सिस्टम बिना ब्रैक लगाए गाड़ी को धीमा कर देता है और एनर्जी को वापस बैटरी में पहुंचाता है। ब्रांड का दावा है कि इससे 7% तक की बेहतर रेंज मिलेगी।

2500 रुपए में बुकिंग शुरू, इसी महीने से डिलीवरी
बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एथर 450S और 450X के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। कस्टमर्स 2500 रुपए टोकन मनी देकर स्कूटर को बुक कर सकते हैं। प्री-बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है।

कंपनी तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी स्टेप-बाय-स्टेप करेगी। इसमें अगस्त के तीसरे हफ्ते तक 2.9 kWh बैटरी पैक वाली 450X, अगस्त के अंत तक 450S और अक्टूबर 2023 में 3.7 kWh बैटरी पैक वाली 450X की डिलीवरी की जाएगी।

एथर 450S और 450X : परफॉरमेंस
एथर एनर्जी का दावा है कि मार्केट में अवेलेबल ट्रैडीशनल 125CC की पेट्रोल स्कूटर की तुलना में एथर 450S बेहतर परफॉरमेंस और बेहतर राइडिंग एक्सपीरिएंस प्रोवाइड करता है। एथर 450S में इलेक्ट्रिक हब मोटर दी गई है, जो 7.25 bhp की पावर और 22 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 450X में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 8.58 bhp की पावर और 26 nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

कंपनी का दावा है कि 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-40 kmph की स्पीड मात्र 3.9 सेकेंड में हासिल कर लेती है। जबकि, 450X के दोनों वैरिएंट 3.3 सेकेंड में 40 kmph की स्पीड हासिल कर सकते हैं। तीनों EV की टॉप स्पीड 90 kmph है। स्कूटर में चार राइड मोड- ईको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प मिलते हैं।
नए स्कूटर में हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर
नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एथर 450X वाले फीचर्स मिलते हैं। 450X में हिल होल्ड असिस्ट, पार्क असिस्ट, GPS नेविगेशन, राइड मोड्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और लाइव ट्रैकिंग जैसी कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।

डिजाइन और कलर ऑप्शन
450S और 450X के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस मिलते हैं। 450X में कॉस्मिक ब्लैक, ट्रू रेड, लूनर ग्रे, सॉल्ट ग्रीन, स्पेस ग्रे और स्टिल वाइट कलर में अवेलेबल है। वहीं 450S में ट्रू रेड और लूनर ग्रे कलर नहीं मिलता है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read