HomeLatest FeedsTechnology NewsAttempt to hack phones of many leaders including Shashi Tharoor | देश...

Attempt to hack phones of many leaders including Shashi Tharoor | देश का सबसे बड़ा लग्जरी मॉल ओपन हुआ, एपल ने नए मैकबुक और आईमैक पेश किए


नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर फोन हैकिंग से जुड़ी रही। मंगलवार को TMC सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत कई लीडर्स और कुछ जर्नलिस्ट को टेक कंपनी एपल से एक नोटिफिकेशन मिला। इसमें कहा गया कि आपको स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मॉल ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ ओपन कर दिया है। इसके रेड कार्पेट इवेंट में कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। देश का सबसे लग्जरी मॉल बुधवार को आम लोगों के लिए खुलेगा। इसके अलावा, एपल ने अपने स्पेशल इवेंट ‘स्केरी फास्ट’ में M3 सीरीज की चिप और इससे लैस मैक डिवाइस लॉन्च किए।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • आज अक्टूबर महीने का GST डेटा आएगा। पिछले महीने सितंबर में सरकार ने GST से 1.63 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे। ये एक साल पहले यानी सिंतबर 2022 के मुकाबले 10.2% ज्यादा था। तब GST से 1.47 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए थे।
  • ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेंगी। इसके अलावा गोदरेज कन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स, अंबुजा सिमेंट, अडाणी विल्मर, हीरो मोटोकॉर्प, LIC हाउसिंग फाइनेंस और जेके टायर जैसी कंपनियों के रिजल्ट भी जारी होंगे।
  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 237 अंक फिसलकर 63,874 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 61 अंक की गिरावट रही, यह 19,079 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी रही थी।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. शशि थरूर समेत कई लीडर्स के फोन हैक की कोशिश : एपल ने थ्रेट नोटिफिकेशन भेजा, जानें इसका मतलब और आईफोन को कैसे रखें सेफ

TMC सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत विपक्षी दलों के कई लीडर्स और कुछ जर्नलिस्ट को मंगलवार सुबह एपल से एक नोटिफिकेशन मिला। इसमें कहा गया- एपल को लगता ​​​​है कि आपको स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आपकी एपल ID से जुड़े आईफोन को रिमोटली कॉम्प्रोमाइज करने यानी हैक करने की कोशिश की जा रही है।

यदि आपका डिवाइस किसी स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैक से कॉम्प्रोमाइज हुआ है, तो वो आपका सेंसिटिव डेटा, कम्युनिकेशन और कैमरा और माइक्रोफोन तक एक्सेस कर सकते हैं। यह संभव है कि यह एक फॉल्स अलार्म हो, लेकिन इस चेतावनी को गंभीरता से लें।” ऐसे में यहां हम एपल के थ्रेट नोटिफिकेशन क्या है और अपने फोन को कैसे सेफ रख सकते हैं इसके बारे में बता रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. देश का सबसे बड़ा लग्जरी मॉल खुला : ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ के रेड कार्पेट इवेंट में अंबानी फैमिली के साथ दिखे बॉलीवुड के सितारे

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मॉल ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ मंगलवार, 31 अक्टूबर को मुंबई में खुल गया है। 1 नवंबर को ये आम लोगों के लिए ओपन होगा। ये देश का सबसे बड़ा लग्जरी मॉल है।

मॉल के लॉन्चिंग के मौके पर हुए रेड कार्पेट इवेंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी, होने वाली बहू राधिका मर्चेंट और बेटी ईशा अंबानी के साथ पोज देते हुए नजर आए। इसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारे भी इस इवेंट में दिखे।

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित ये मॉल 7.50 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। यह मॉल सिर्फ देखने में ही लग्जरी नहीं, बल्कि यहां मिलने वाली चीजें भी काफी लग्जरी होंगी। इसमें कार्टियर, बलेनसिएज, लुई वितों, वर्साची, वेलेंटिनो, मनीष मल्होत्रा, अबू जानी, संदीप खोसला, पॉटरी बार्न और गूची सहित दुनिया के कई टॉप ब्रांड अवेलेबल होंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. एपल के नए मैकबुक और आईमैक लॉन्च:नई M3 चिप वाले 14 इंच मैकबुक प्रो की शुरुआती कीमत 1.69 लाख रुपए

एपल ने मंगलवार को अपने स्पेशल इवेंट ‘स्केरी फास्ट’ में M3 सीरीज की चिप और इससे लैस मैक डिवाइस लॉन्च किए। इन डिवाइसेज में मैकबुक प्रो 14, मैकबुक प्रो 16 और आईमैक शामिल है। मैकबुक को पहली बार स्पेस ग्रे कलर में पेश किया गया है।

एपल की नई M3, M3 प्रो और M3 मैक्स चिप 3nm टेक्नोलॉजी पर बनाई गई है। M1 और M2 दोनों को उनके Pro और Max से कई महीने पहले लॉन्च किया गया था, लेकिन एपल ने इस बार M3, M3 Pro और M3 Max को एक साथ लॉन्च किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. मुकेश अंबानी को चार दिन में तीसरी धमकी मिली:मांग की रकम बढ़कर 400 करोड़ हुई, ई-मेल भेजने वाले ने कहा- देश के बेस्ट शूटर से मरवाएंगे

देश के सबसे अमीर शख्स और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को चार दिन के अंदर जान से मारने की तीसरी धमकी मिली हैं। मुकेश अंबानी को 27 और 28 अक्टूबर को धमकी मिलने बाद सोमवार 30 अक्टूबर को फिर धमकी मिली है।

सोमवार सुबह मुकेश अंबानी को कंपनी मेल ID पर एक ई-मेल आया। इसमें 400 करोड़ रुपए की मांग की गई है। मांग पूरी न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

इसके पहले 27 अक्टूबर की शाम इसी मेल पर 20 करोड़ और 28 अक्टूबर को 200 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। मेल में कहा गया कि देश के बेस्ट शूटर्स से उनको मरवा देगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. लो बजट सेगमेंट में टेक्नो पॉप 8 स्मार्टफोन अनवील:मोबाइल में 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और 5000mAh बैटरी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹6,999

टेक कंपनी टेक्नो (TECNO) ने आज यानी मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट सेगमेंट में स्मार्टफोन अनवील किया है। स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट लिस्ट कर दिया गया है।हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कीमत अनाउंस नहीं की हैं, लेकिन उम्मीद है कि टेक्नो पॉप 8 के प्राइस 6,999 रुपए से शुरू हो सकता है।

टेक्नो पॉप 8 वेबसाइट पर तीन मैमोरी वैरिएंट्स में लिस्ट हुआ है। इनमें 3GB रैम + 64GB मेमोरी, 4GB रैम + 64GB मेमोरी और 4GB रैम + 128GB मेमोरी शामिल है।

फोन 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और 5,000mAh की जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। स्मार्टफोन मिस्ट्री वाइट, एल्पेंग्लो गोल्ड, मैजिक स्किन और ग्रेविटी ब्लैक कलर में अवेलेबल है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…
IDBI में FD पर मिल रहा 7.75% तक रिटर्न:बैंक ने ‘अमृत महोत्सव FD’ में निवेश की डेडलाइन 30 नवंबर तक बढ़ाई

IDBI बैंक ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत महोत्सव FD’ की वैलिडिटी बढ़ा दी है। इस स्कीम की वैलिडिटी पहले 31 अक्टूबर थी। ग्राहक इस स्कीम में अब 30 नवंबर तक निवेश कर पाएंगे। FD में 375 दिन और 444 दिन के लिए निवेश करने की फैसिलिटी है।

इसमें सामान्य ग्राहकों को 7.15% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% के रेट से सालाना रिटर्न मिलता है। बैंक ने फेस्टिव ऑफर एक्सटेंशन के तहत यह बदलाव किया है। इस स्कीम पर प्रीमैच्योर विड्रॉल के साथ मैच्योरिटी पूरी होने से पहले भी FD बंद करने की सुविधा भी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

अब पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत भी जान लीजिए…

मंगलवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read