HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीAudi Q5 2021 facelift luxury hatch launched. Check price, features | महज...

Audi Q5 2021 facelift luxury hatch launched. Check price, features | महज 6.3 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ लेगी, शुरूआती कीमत  58.93 लाख रुपए


नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Audi Q5 2021 facelift luxury hatch launched. Check price, features | महज 6.3 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ लेगी, शुरूआती कीमत  58.93 लाख रुपए

ऑडी ने आज अपनी ऑडी Q5 2021 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस SUV को दो वैरिएंट- प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में पेश किया है। ऑडी Q5 के प्रीमियम प्लस की कीमत 58,93,000 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और टेक्नोलॉजी वैरिएंट की कीमत 63,77,000 रुपए (एक्स-शोरूम) है। लग्जरी हैचबैक में 5 कलर ऑप्शन में मिलती है। इसमें नवरा ब्लू, आइबिस व्हाइट, मिथोस ब्लैक, फ्लोरेट सिल्वर और मैनहट्टन ग्रे शामिल हैं।

इस SUV की डिलीवरी कब शुरू होगी कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है। ऑडी इंडिया के हेड का कहना है कि साल 2021 अब तक कंपनी के लिए काफी बेहतर रहा है। पहले 10 महीनों में कंपनी की कारों की बिक्री में 100% से ज्यादा की ग्रोथ हुई है और ऑडी Q5 की बिक्री से इसमें ज्यादा ग्रोथ मिलेगी। 2022 में कंपनी कई और प्रमुख मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

ऑडी Q5 के फीचर्स
2021 ऑडी Q5 में 10.1 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है, जो MMI टच, वॉयस कंट्रोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। यह SUV सिर्फ पेट्रोल इंजन में मिलेगा। SUV में आपको 19 इंच अलॉय व्हील मिलता है। इसमें एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर और बैंग एंड ओलुफसेन म्यूजिक सिस्टम मिलते हैं।

कार का इंटीरियर

कार का इंटीरियर

हाई-स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम में 755 वाट आउटपुट और 3D साउंड इफेक्ट के साथ 19-स्पीकर साउंड सिस्टम लगा है। SUV की टॉप स्पीड 237Km/h है। यह 0 से 100Km/h की रफ्तार महज 6.3 सेकेंड में पकड़ लेती हैं।

कार का बूट स्पेस

कार का बूट स्पेस

ऑडी Q5 का मुकाबला BMW X3, मर्सिडीज GLC, हाल ही में लॉन्च की गई Volvo XC60 जैसे कारों से होगा। नई Q5 फेसलिफ्ट SUV में एक बड़ा बदलाव हुड के नीचे देखा गया है।

कार का इंजन
ऑडी Q5 2021 फेसलिफ्ट SUV में 2.0-लीटर 45 TFSI पेट्रोल इंजन लगा है। इसका इंजन 370nm पीक टॉर्क के साथ 249bhp का मैक्सिमम पावर आउटपुट देता है। इंजन ब्रेक एनर्जी रिकवरी के साथ 12-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। इस SUV में 7-स्पीड S-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक डुअल-क्लच गियरबॉक्स है। नई Q5 के साथ ऑडी के पास अब Q परिवार में तीन SUVs हैं, जिनमें परफॉर्मेंस वर्जन RS Q8 के अलावा Q2 और Q8 शामिल हैं। ऑडी को उम्मीद है कि नई Q5 भारत में ICE कारों की बिक्री को बढ़ावा देगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read