Home Technology News प्रौद्योगिकी Auto Industry Sales Growth Projections; Hero’s Estimated Sales Over Five Lakh Vehicles | जुलाई में मारुति और टाटा को मिल सकती है मामूली ग्रोथ, हीरो की 5 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर बिकने का अनुमान

Auto Industry Sales Growth Projections; Hero’s Estimated Sales Over Five Lakh Vehicles | जुलाई में मारुति और टाटा को मिल सकती है मामूली ग्रोथ, हीरो की 5 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर बिकने का अनुमान

0
Auto Industry Sales Growth Projections; Hero’s Estimated Sales Over Five Lakh Vehicles | जुलाई में मारुति और टाटा को मिल सकती है मामूली ग्रोथ, हीरो की 5 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर बिकने का अनुमान

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Auto Industry Sales Growth Projections; Hero’s Estimated Sales Over Five Lakh Vehicles

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना की दूसरी लहर के बाद बाजार में रौनक लौट रही है। ऐसे में ऑटो सेक्टर की स्पीड भी बढ़ रही है। 1 अगस्त को कंपनियां ऑटो सेल के आंकड़े जारी करेंगी। इसके पहले ही जुलाई में आंकड़ो में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है।

टू व्हीलर

  • बजाज ऑटो की बिक्री 6% तक बढ़ने का अनुमान है। जून में 3.46 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जबकि जुलाई में 3.69 लाख गाड़ियों की बिक्री का अनुमान है।
  • रॉयल एनफील्ड की बिक्री 15.7% तक बढ़ने का अनुमान है। जून में 43048 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जबकि जुलाई में 49820 गाड़ियों की बिक्री का अनुमान है।
  • हीरो मोटो की बिक्री 6.9% तक बढ़ने का अनुमान है। जून में 4.6 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जबकि जुलाई में 5 लाख गाड़ियों की बिक्री का अनुमान है।
  • TVS मोटर्स की बिक्री 14.3% तक बढ़ने का अनुमान है। जून में 2.5 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जबकि जुलाई में 2.8 लाख गाड़ियों की बिक्री का अनुमान है।

फोर व्हीलर

  • मारुति की बिक्री 5.9% तक बढ़ने का अनुमान है। जून में 1.4 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जबकि जुलाई में 1.5 लाख गाड़ियों की बिक्री का अनुमान है।
  • टाटा मोटर्स की बिक्री 13.6% तक बढ़ने का अनुमान है। जून में 46265 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जबकि जुलाई में 52560 गाड़ियों की बिक्री का अनुमान है।
  • महिन्द्रा की बिक्री 8.3% तक बढ़ने का अनुमान है। जून में 32964 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जबकि जुलाई में 35700 गाड़ियों की बिक्री का अनुमान है।
  • अशोक लेलैंड की बिक्री 37.6% तक बढ़ने का अनुमान है। जून में 6448 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जबकि जुलाई में 8875 गाड़ियों की बिक्री का अनुमान है।

ट्रैक्टर

  • एस्कॉर्ट ट्रैक्टर की बिक्री में 32.8% की गिरावट का अनुमान है। जून में 12533 ट्रैक्टर्स बिके थे। जबकि जुलाई में 8425 ट्रैक्टर्स की बिक्री का अनुमान है।
  • महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री में भी 38.4% की गिरावट का अनुमान है। जून में 48222 ट्रैक्टर्स बिके थे। जबकि जुलाई में 29720 ट्रैक्टर्स की बिक्री का अनुमान है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here