Homeलाइफ़Banana Walnut Lassi Recipe: नवरात्रि के व्रत में एनर्जी से भरपूर रहने...

Banana Walnut Lassi Recipe: नवरात्रि के व्रत में एनर्जी से भरपूर रहने के लिए पिएं बनाना-वॉलनट लस्सी

बनाना-वॉलनट लस्सी रेसिपी (Banana Walnut Lassi Recipe): नवरात्रि के पावन पर्व का शुभारंभ हो गया है. 9 दिनों तक भक्त मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा उपासना करने के साथ-साथ व्रत भी रखते हैं. कई लोग उपवास के दौरान किसी भी चीज का सेवन नहीं करते, वहीं कुछ लोग फलाहार लेते हैं. ज्यादातर लोग अन्न न खाते हुए फल, उबली सब्जियां, कुट्टू, दूध-दही आदि का व्रत के दौरान सेवन कर लेते हैं.

दिनभर एनर्जी से भरपूर रहने के लिए आप पंडित जी की सलाह पर बनाना-वॉलनट लस्सी पी सकते हैं. इसमें अनाज नहीं होता. कई लोग सिंघाड़े-कुट्टू की पकौड़ियां बनाते हैं, कुछ लोग साबूदाना तो कुछ आलू खाते हैं. आप अगर हेल्दी विकल्प ढूंढ रहे हैं तो आप ये लस्सी पी सकते हैं. बनाना-वॉलनट लस्सी से आप दिनभर ऊर्जा से भरपूर रह सकते हैं. ऐसे आपकी हेल्थ भी ठीक रहेगी. इसे बनाना बहुत आसान है. जानिए, बनाना-वॉलनट की रेसिपी

बनाना-वॉलनट लस्सी बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • 2 कप दही
  • एक केला
  • 4-5 अखरोट
  • 2-3 काजू
  • 2 चम्मच शहद

यह भी ट्राई करें- Chamcham Recipe: बंगाली मिठाई चमचम का स्वाद लेना है तो इस तरह बनाएं

बनाना-वॉलनट लस्सी बनाने का सबसे आसान तरीका

बनाना-वॉलनट लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले केला लें और छील कर 3-4 टुकड़ों में काट लें. अब मिक्सी में दही, केला, अखरोट, काजू और शहद लें. इन सभी चीजों को अच्छे से पीस लें.

गाढ़ी लस्सी को थोड़ा पतला करने के लिए आप इसमें थोड़ा पानी मिला सकते हैं. इसे गिलास में निकालें. इसके ऊपर केसर, बारीक कटे काजू-बादाम भी डाल सकते हैं. आप इसमें इलायची पाउडर और गुलाब जल भी मिला सकते हैं. कई लोग इसमें खसखस भी डालना पसंद करते हैं.

यह भी ट्राई करें- Falahari Aloo Tikki Recipe: फलाहारी आलू टिक्की बनाने का बेहद आसान तरीका

आप लस्सी सर्व करते टाइम बनाना की स्लाइस को सजा भी सकते हैं. अगर आपका व्रत नहीं है तो भी आप इसे पी सकते हैं.

Tags: Healthy food, Lifestyle, Navaratri Foods, Navratri

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read