नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर भारतीय कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स से जुड़ी रही। पश्चिम बंगाल सरकार से मुआवजे का केस टाटा मोटर्स ने जीत लिया है। एक मध्यस्थता पैनल ने सिंगूर-नैनो प्रोजेक्ट केस में पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम (WBIDC) से ब्याज समेत 766 करोड़ रुपए की वसूली के लिए उसके पक्ष में फैसला सुनाया है।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी-हिंडनबर्ग केस में सुनवाई को एक बार फिर टाल दिया है। अब इस मामले में सुनवाई 24 नवंबर को होगी। इसके अलावा, इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और ऑथर सुधा मूर्ति ने कहा है कि उनके पति नारायण मूर्ति सप्ताह में 80 से 90 घंटे काम करते हैं।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- एपल ने सुबह 05.30 बजे अपने स्पेशल इवेंट ‘स्केरी फास्ट’ में M3 सीरीज की चिप और इससे लैस मैक डिवाइस लॉन्च किए। इन डिवाइसेज में मैकबुक प्रो 14, मैकबुक प्रो 16 और आईमैक शामिल है। मैकबुक को पहली बार स्पेस ग्रे कलर में पेश किया गया है।
- मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशकों के पास इसमें 2 नवंबर तक निवेश का मौका होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 30 अक्टूबर को खुलने वाला है। इस ऑफर के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।
- इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन और टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल आज यानी मंगलवार, 31 अक्टूबर को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा अडाणी टोटल गैस, गैल इंडिया, जिलेट इंडिया, JSW होल्डिंग्स और वर्धमान टेक्स्टाइल्स जैसी कंपनियों के रिजल्ट भी जारी होंगे।
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 329 अंक बढ़कर 64,112 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी तेजी रही, यह 93 अंक चढ़कर 19,140 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली है।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. टाटा मोटर्स को ₹766 करोड़ मुआवजा देगी बंगाल सरकार : सिंगूर में कार प्रोडक्शन के लिए निवेश किया था, विरोध के कारण नुकसान हुआ

पश्चिम बंगाल सरकार से मुआवजे का केस टाटा मोटर्स ने जीत लिया है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि एक मध्यस्थता पैनल ने सिंगूर-नैनो प्रोजेक्ट केस में पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम (WBIDC) से ब्याज समेत 766 करोड़ रुपए की वसूली के लिए उसके पक्ष में फैसला सुनाया है। टाटा मोटर्स ने सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है।
टाटा मोटर्स ने पश्चिम बंगाल के सिंगूर में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए निवेश किया था, लेकिन विरोध के कारण उसे नुकसान उठाना पड़ा और अपना प्लांट यहां से गुजरात शिफ्ट करना पड़ा। टाटा मोटर्स ने पूंजी निवेश के नुकसान के कारण WBIDC से मुआवजे का दावा किया था। सिंगूर प्लांट टाटा नैनो कारों के उत्पादन के लिए बनाया गया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
2.अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुनवाई 24 नवंबर तक टली : अडाणी ग्रुप के 10 में से 7 शेयरों में तेजी, एंटरप्राइजेज का शेयर 1.5% चढ़ा

सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी-हिंडनबर्ग केस में आज यानी सोमवार (30 अक्टूबर) को होने वाली सुनवाई को एक बार फिर टाल दिया है। अब इस मामले में सुनवाई 24 नवंबर को होगी।
मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI आज मामले में फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट पेश करने वाली थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 20 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई को 10 दिन यानी 30 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
3.नारायण मूर्ति हफ्ते में 80-90 घंटे करते हैं काम : पत्नी सुधा मूर्ति ने कहा- वे असली हार्ड वर्क में भरोसा करते हैं

इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और ऑथर सुधा मूर्ति ने कहा है कि उनके पति नारायण मूर्ति सप्ताह में 80 से 90 घंटे काम करते हैं। सुधा ने कहा, इससे कम उन्होंने कभी काम किया ही नहीं, वे असली हार्ड वर्क करने में भरोसा रखते हैं।
हाल ही में नारायण मूर्ति ने कहा था कि अगर भारत को आगे जाना है, तो युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करना होगा। इसके बाद सोशल मीडिया कई अलग-अलग धड़ों में बंट गया है। इसी मामले को लेकर सुधा मूर्ति ने नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) की ओर से आयोजित एक टॉक शो में यह बात कही।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
4. टाटा बोले- राशिद को ₹10 करोड़ देने का दावा झूठा : क्रिकेट से मेरा कोई नाता नहीं, वॉट्सऐप फॉरवर्ड्स पर विश्वास ना करें

उद्योगपति रतन टाटा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट के जरिए उन सभी दावों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि रतन टाटा ने अफगानिस्तानी क्रिकेट प्लेयर राशिद खान को ₹10 करोड़ का इनाम देने को कहा है।
रतन टाटा ने लिखा, ‘मैंने ICC या किसी भी क्रिकेट फैकल्टी से किसी भी खिलाड़ी के बारे में फाइन या रिवॉर्ड को लेकर कोई बात नहीं कही है। क्रिकेट से मेरा कोई संबंध नहीं है। कृपया इस तरह के वॉट्सऐप फॉरवर्ड और वीडियो पर तब तक विश्वास ना करें जब तक कि वो मेरे ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से नहीं आएं हों।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
5. होंडा XL750 ट्रांसलैप ADV भारत में ₹10.99 लाख में लॉन्च : एडवेंचर टूरर बाइक में 755cc इन-लाइन टू-सिलेंडर इंजन, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा से मुकाबला

होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने आज यानी 30 अक्टूबर को एडवेंचर टूरर बाइक भारत में XL750 ट्रांसलैप ADV लॉन्च की है। कंपनी ने इसकी कीमत 10.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है।
ऑफरोडिंग बाइक की पहली 100 यूनिट्स के लिए बुकिंग ओपन कर दी गई है और इसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू होगी। इंडियन मार्केट में होंडा XL750 ट्रांसलैप ADV का मुकाबला डुकाटी मल्टीस्ट्राडा से होगा।
मोटरसाइकिल दो कलर ऑप्शन रॉस व्हाइट और मैट बैलिस्टिक ब्लैक में अवेलेबल होगी। XL750 ट्रांसलैप जापान से कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में आएगी और इसे खासतौर पर प्रीमियम बिगविंग टॉप लाइन डीलरशिप के माध्यम से सेल किया जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…
घर बैठे ऑर्डर करें नया PVC आधार कार्ड : इसके लिए देनी होगी 50 रुपए फीस, यहां देखें इसकी पूरी प्रोसेस

आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। ऐसे में आधार कार्ड अगर गुम या खराब हो जाए तो लोगों के कई जरूरी काम रुक सकते हैं। इस कारण आधार जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) लोगों को PVC आधार ऑनलाइन ऑर्डर करने की सुविधा देता है।
इस कार्ड को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए केवल 50 रुपए का शुल्क देकर ऑर्डर किया जा सकता है। पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को PVC कार्ड के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

अब पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत भी जान लीजिए…



सोमवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

