Home Technology News प्रौद्योगिकी Best Products of Amazon and Flipkart Sale; Big Discount on Oppo Reno 6 5G, Poco F3 GT, Realme X7 Max 5G, Blaupunkt Cybersound TV, Realme Smartwatch S and More | कौन से प्रोडक्ट्स खरीदने पर होगा ज्यादा फायदा, 10% का एडिशनल डिस्काउंट कैसे मिलेगा? जानिए सेल से जुड़ी हर डिटेल

Best Products of Amazon and Flipkart Sale; Big Discount on Oppo Reno 6 5G, Poco F3 GT, Realme X7 Max 5G, Blaupunkt Cybersound TV, Realme Smartwatch S and More | कौन से प्रोडक्ट्स खरीदने पर होगा ज्यादा फायदा, 10% का एडिशनल डिस्काउंट कैसे मिलेगा? जानिए सेल से जुड़ी हर डिटेल

0
Best Products of Amazon and Flipkart Sale; Big Discount on Oppo Reno 6 5G, Poco F3 GT, Realme X7 Max 5G, Blaupunkt Cybersound TV, Realme Smartwatch S and More | कौन से प्रोडक्ट्स खरीदने पर होगा ज्यादा फायदा, 10% का एडिशनल डिस्काउंट कैसे मिलेगा? जानिए सेल से जुड़ी हर डिटेल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Best Products Of Amazon And Flipkart Sale; Big Discount On Oppo Reno 6 5G, Poco F3 GT, Realme X7 Max 5G, Blaupunkt Cybersound TV, Realme Smartwatch S And More

ऩई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देश के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर लिमिटेड सेल शुरू हो चुकी है। फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल 29 जुलाई और अमेजन पर प्राइम डेज सेल 27 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में स्मार्टफोन, गैजेट्स, एक्सेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंस जैसे कई आइटम पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां आइटम की MRP पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर्स में 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ई-कॉमर्स पर बैंक ऑफर्स से कितना फायदा?

  • फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों को सेल में ज्यादा फायदा देने के लिए ICICI बैंक से टाइअप किया है। यानी जो ग्राहक ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड शॉपिंग करते हैं उन्हें 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
  • इसी तरह, अमेजन ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने HDFC बैंक से टाइअप किया है। जो ग्राहक ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड शॉपिंग करते हैं उन्हें 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
  • सेल से किसी आइटम को नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे। साथ ही, एक्सचेंज ऑफर का बेनीफिट भी दिया जाएगा। कंपनी अपने प्राइम यूजर्स को फास्ट डिलिवरी भी दे रही है।

फ्लिपकार्ट सेल के टॉप-5 और एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स

1. ओप्पो रेनो 6 5

ओप्पो के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 27 और 28 जुलाई को खरीद पाएंगे। फोन को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 29,990 रुपए है। फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम के चलते इसे 21,092 रुपए में खरीदा जा सकता है। फोन को 12 महीने की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे। वहीं, रेनो 6 प्रो 5G को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 39,990 रुपए है।

2. पोको F3 G

गेमिंग लवर्स के लिए तैयार किए गए इस स्मार्टफोन को भी इस सेल से खरीद सकते हैं। फोन को अलग-अलग रैम और स्टोरेज वाले तीन वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपए, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है। कंपनी लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन पर पहले सप्ताह 1000 रुपए और दूसरे सप्ताह 500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है।

3. रियलमी X7 मैक्स 5G
फ्लिपकार्ट की इस सेल में रियलमी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन X7 मैक्स 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। फोन में 6.43-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 24,999 रुपए और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 27,999 रुपए में खरीद सकते हैं। दोनों वैरिएंट को एस्टेरोइड ब्लैक, मिल्की व्हाइट और मरक्यूरी सिल्वर कलर ऑप्शन में मिलेंगे।

4. ब्लॉपंक्ट साइबरसाउंड 43-इंच 4K एंड्रॉयड टीवी
जर्मन इंजीनियरिंग से लैस इस टीवी में प्रीमियम डिस्प्ले और 60 वॉट का दमदार साउंड दिया है। ये गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0, 2 USB पोर्ट, 3 HDMI पोर्ट, वॉइस अनेबल रिमोट के साथ मीडियाटेक ARM कोरटैक्स A53 प्रोसेसर दिया है। टीवी का ऑनबोर्ड स्टोरेज 8GB है। इस टीवी को सेल से 30,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

5. रियलमी स्मार्टवॉच S
इस वॉच की MRP 7,999 रुपए है, लेकिन सेल से इसे 4,999 रुपए में खरीद सकते हैं। यानी इस पर 37% का फायदा मिल रहा है। इसे महज 174 रुपए मंथली EMI पर खरीदा जा सकता है। वॉच में ब्लैक और व्हाइट कलर स्ट्रिप के ऑप्शन मिलते हैं। ये हार्ट रेट से लेकर ब्लड में ऑक्सीजन लेवल पर नजर रखती है। इसमें 1.3 इंच का ऑटो-ब्राइटनेस एडजस्टमेंट डिस्प्ले दिया है। इसमें मल्टीपल हेल्थ मॉनीटर फीचर्स मिलेंगे, जिसमें हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर शामिल हैं। वॉच में 16 स्पोर्ट मोड्स हैं। फुल चार्ज पर ये 15 दिन की बैटरी बैकअप देती है।

अमेजन सेल के टॉप-5 और एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स

1. सैमसंग गैलेक्सी M31s
इस स्मार्टफोन की MRP 22,999 रुपए है, लेकिन सेल से इसे 15,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें 6GB और 8GB रैम के ऑप्शन मौजूद हैं। कंपनी फोन पर 6 महीन की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है। इसमें 64-मेगापिक्सल का क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है।

2. जिओनी स्टाइलफिट GSW

अमेजन सेल से इस वॉच को एक्सक्लूसिव खरीद पाएंगे। ये स्मार्ट कॉलिंग फीचर के साथ आती है। ये बिल्ट इन माइक और स्पीकर वाली बेहद सस्ती स्मार्टवॉच है। इसकी MRP 8,999 रुपए है, लेकिन इसे 3,799 रुपए में खरीद सकते हैं। स्टाइलफिट GSW8 में ब्लड-ऑक्सीन सैचुरेशन लेवल को पता लगाने का फीचर दिया है। इसमें कई हेल्थ फीचर्स जैसे स्लीप मॉनीटर, पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर, हार्ट रेट मॉनीटरिंग भी मिलती है। इसमें 220mAh की पॉलीमर लिथियम बैटरी दी है। ये 15 दिन का स्टैंडबाय और 5 दिनों के यूजेस बैकअप के साथ आती है।

3. JBL इंड्यूरेंस जंप
इस स्पोर्टी और स्टाइलिश वायरलेस हेडफोन को सेल से 3,499 में खरीद सकते हैं। वैसे, अमेजन पर इसे 4199 रुपए में बेचा जाता है। यह वॉटर और स्वेट रेजिस्टेंट है। इसे वर्कआउट के अलावा किसी भी मौसम और स्पोर्ट्स एक्टिविटी में बेझिझक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी बैटरी काफी तेजी से चार्ज होती है। सिंगल चार्जिंग में यह 8 घंटे तक काम करता है। 10 मिनट की चार्जिंग में यह घंटेभर चल सकता है।

4. टेक्नो कैमन 17
चीनी कंपनी टेक्नो ने हाल ही में कैमन सीरीज के दो नए स्मार्टफोन कैमन 17 और कैमन 17 प्रो लॉन्च कर दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, कैमन 17 प्रो में 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और कैमन 17 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। दोनों फोन में पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। इन फोन को भी सेल से खरीद सकते हैं। कैमन 17 प्रो के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपए है।

5. शाओमी Mi 10i

अमेजन से शाओमी के अफोर्डेबल स्मार्टफोन एमआई 10i को भी खरीद पाएंगे। इसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत सिर्फ 21,999 रुपए है, जो इसके बेस 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत है। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। फोन से 4k वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं और इसमें 5G सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4820 एमएएच बैटरी मिलती है। फोन में डुअल वीडियो मोड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं, जिससे रियर और बैक कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here