HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीBest Smart TV under 15 thousand rupees in india know best android...

Best Smart TV under 15 thousand rupees in india know best android tv get hdr display support wifi TV aaaq– News18 Hindi


आजकल स्मार्ट टीवी बहुत सस्ती हो गई हैं, जो हर आम इंसान के बजट में फिट बैठ जाती हैं. ये स्मार्ट टीवी आपके घर की शान बढ़ाने के साथ-साथ आपको कई सारे नए फीचर्स भी मुहैया कराती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ शानदार स्मार्ट टीवी (Smart TV) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ सिर्फ 15,000 रुपये से भी कम की कीमत में मिल जाएंगी. ये स्मार्ट टीवी OTT ऐप, गूगल असिस्टेंट, वाईफाई और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स के साथ आती हैं. ये सभी स्मार्ट टीवी आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएंगी.

Infinix X1: इन्फीनिक्स की ये 32 इंच स्मार्ट टीवी EPIC 2.0 picture engine और एचडीआर सपोर्ट के साथ आती है. ये टीवी गूगल असिस्टेंट, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, वाई-फाई, यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आती है. इन्फीनिक्स की इस टीवी की कीमत 14,499 रुपये है.

(ये भी पढ़ें- 2 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Xiaomi का 8GB RAM वाला 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 120Hz डिस्प्ले)

 iFFALCON by TCL

कंपनी की ये स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट को सपोर्ट करती है, जिसमें यूज़र नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे OTT ऐप का मजा उठा सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट शामिल हैं. इसके साथ इस टीवी में दो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो डॉल्बी साउंड सपोर्ट के साथ आते हैं. कंपनी की इस टीवी की कीमत 14,499 रुपये है.

Mi 4A PRO

Mi की इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट करता है. ये स्मार्ट टीवी 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आती है, जिसमें दो साउंड स्पीकर्स और एचडीएमआई पोर्ट शामिल हैं.

(ये भी पढ़ें- WhatsApp का नया फीचर आने से खत्म हुई ऐप की बड़ी परेशानी, जानें कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल)

इसके साथ इस टीवी में नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे OTT ऐप का एक्सेस भी मिलता है. Mi की इस स्मार्ट टीवी की कीमत 14,999 रुपये है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read