नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

BMW इंडिया ने आज (26 अक्टूबर) भारत में अपनी पॉपलुर लग्जरी कूप एसयूवी X4 का एक स्पोर्टी वैरिएंट M40i लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 4.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है।
कंपनी ने X4 M40i को 96.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है। लक्जरी कूप एसयूवी भारत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में अवेलेबल होगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मर्सिडीज-AMG GLC 43 से होगा।
कंपनी इसकी लिमिटेड यूनिट ही सेल करेगी, हालांकि बीएमडब्ल्यू ने कोई संख्या नहीं बताई है। इसे विशेष रूप से बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन शॉप पर बुक किया जा सकता है। जर्मन ऑटो मेकर कंपनी ने कार को इस साल की शुरुआत में भारत में डिस्कंटीन्यू कर दिया था।

बीएमडब्ल्यू X4 M40i : एक्सटीरियर
कूप-एसयूवी के डिजाइन की बात करें तो नई X4 M40i के फ्रंट में क्रोम फ्रेम के साथ स्लीक LED हेडलैंप के साथ बड़ी बीएमडब्ल्यू एम किडनी ग्रिल दी गई है। अन्य बाहरी हाइलाइट्स में L-शेप के LED DRL, स्लीक LED टेललैंप, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, स्किड प्लेट्स, ORVM और रेड कैलिपर्स के साथ नए 20-इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील शामिल हैं। X4 M40i ब्रुकलिन ग्रे और ब्लैक सैफायर कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

बीएमडब्ल्यू X4 M40i : इंटीरियर
कार के इंटीरियर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन के लिए 12.3-इंच की ट्विन टच स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा लेदर अपहोल्स्ट्री, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ डुअल-टोन इंटीरियर थीम मिलती है। वहीं इसके पीछे की ओर झुकने वाली सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और भी बहुत कुछ दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू X4 M40i : परफॉर्मेंस
बीएमडब्ल्यू X4 M40i में 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर टर्बो इनलाइन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 360hp की पावर और 1900- 5000 rpm पर 500 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि एसयूवी महज 4.9 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है। इंजन में 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी मिलती है। कार में ईको, प्रो, कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस जैसे अलग-अलग ड्राइविंग मोड भी मिलते हैं।
इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ट्यून किया गया है, जो सभी चार व्हील पर पावर भेजता है। कार में एम स्पोर्ट डिफरेंशियल भी है। बीएमडब्ल्यू का कहना है कि यह सभी व्हील पर पावर डिस्ट्रीब्यूशन को इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल करके ट्रैक्शन और कॉर्नरिंग को बढ़ाता है।

बीएमडब्ल्यू X4 M40i : सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, अटेंटिवनेस असिस्टेंस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC) सहित डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक वाहन इम्मोबिलाइजर और क्रैश सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग और बहुत कुछ शामिल हैं।