Home Entertainment सिनेमा Bombay high court sent notice to salman asked to answer on krk plea

Bombay high court sent notice to salman asked to answer on krk plea

0
Bombay high court sent notice to salman asked to answer on krk plea

[ad_1]

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) का राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई फिल्म के साथ जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. खुद को फिल्म समीक्षक कहलाने वाले केआरके ने इस फिल्म का रिव्यू किया था जिसके बाद सलमान खान की लीगल टीम ने उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की थी. अब इस मामले में बड़ा अपडेट ये है कि इस केस में केआरके ने एक याचिका दायर की थी कि निचली अदालत के अंतरिम आदेश को रद्द करने कर दिया जाए, इसमें उन्हें सलमान खान, उनकी फिल्मों या उनकी कंपनियों पर कोई टिप्पणी नहीं करने का आदेश दिया गया है.’

केआरके ने पहले भी इस आदेश की आलोचना की थी. केआरके ने कहा था कि अदालत उन्हें व्यक्तिगत टिप्पणी करने से रोक सकती है पर वो एक क्रिटिक्स को सलमान खान की फिल्मों की ‘निष्पक्ष सामिक्षा’ करने से नहीं रोक सकती है. केआरके ने कहा है कि यह एक गैग ऑर्डर से कम कुछ भी नहीं है.

केआरके ने ये भी कहा है कि उन्होंने राधे के रिव्यू में जो भी कहा सही कहा है. इस फिल्म में 55 साल के सलामान खान किसी नौजवान की एक्टिंग कर रहे हैं. अब जज एसएस गडकरी की अध्यक्षता वाली एकल पीठ ने सलमान खान और उनकी टीम को केआरके की याचिका का जवाब देने के लिए नोटिस भेजा है.

साथ ही आपको बता दें कि सलमान खान के स्पोक्सपर्सन ने हाईकोर्ट के आदेश को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें केआरके की याचिका की प्रतिक्रिया मिली है. टीम ने अब कोर्ट से केआरके के वकील की ओर से भेजी याचिका को पढ़ने और समझने का समय मांगा है. बहरहाल, इस मामले में सलमान खान और उनकी टीम कोर्ट को क्या जवाब देती है ये देखने वाली बात होगी. उनके फैंस को भी सलमान खान के जवाब का इंतजार रहेगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here