Home Technology News प्रौद्योगिकी BSNL good news get more benefits in 499 rupees plan get 90 days validity free calling revised two prepaid plan 198 rupees aaaq

BSNL good news get more benefits in 499 rupees plan get 90 days validity free calling revised two prepaid plan 198 rupees aaaq

0

[ad_1]

BSNL ने दो प्लान रिवाइज़ किए हैं.

BSNL ने दो प्लान रिवाइज़ किए हैं.

BSNL ने अपने 499 रुपये और 198 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है. कंपनी का 499 रुपये वाला प्लान अब पहले से ज़्यादा डेटा के साथ आएगा. जानें किन बेनिफिट्स का फायदा पा सकते हैं आप…

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने दो प्रीपेड प्लान रिवाइज़ कर दिए हैं. कंपनी ने अपने 499 रुपये और 198 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है. बीएसएनएल का 499 रुपये वाला प्लान अब पहले से ज़्यादा डेटा के साथ आएगा, वहीं कंपनी का 198 रुपये वाला प्लान के बेनिफिट्स को कम कर दिया गया है. इस बात की जानकारी टेलिकॉमटॉक के ज़रिए मिली है. BSNL ने अपने 499 रुपये वाले प्लान को अपडेट कर दिया है, जिसके बाद इसमें पहले से ज़्यादा बेनिफिट्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इन दोनों प्लान में क्या-क्या बदल गया है.

कंपनी के 499 रुपये वाले प्लान में अब हर दिन 2GB डेटा दिया जा रहा है, जो कि पहले सिर्फ 1 GB डेटा मिलता था. साथ ही इसमें अब ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी के बजाए 90 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा इसके बाकी बेनिफिट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

(ये भी पढ़ें- 7 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Xiaomi का मिड-रेंज Mi स्मार्टफोन, मिलेगा 144Hz डिस्प्ले और 8K वीडियो)

इसमें पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है, साथ ही इसमें हर दिन 100 SMS का फायदा और BSNL ट्यूट और ज़िंग ऑफर किया जा रहा है.BSNL के 198 रुपये वाले प्लान की डिटेल…

बीएसएनएल के 198 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को पहले से कम बेनिफिट्स दिए जाएंगे. ग्राहकों को इस प्लान में पहले  हर दिन 2GB डेटा दिया जाता था, जिसके लिए उन्हें 54 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. वहीं अब कंपनी ने इसकी वैधता घटा कर सिर्फ 50 दिन कर दी है.

(ये भी पढ़ें- धांसू ट्रिक! स्लो फोन से परेशान हैं तो बहुत काम आएंगे ये तरीके, पहले से काफी तेज चलेगा स्मार्टफोन)

इसमें फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है, और रिवाइज़ करने के बाद इसमें से कॉलर ट्यून का फीचर हटा दिया गया है. बाकी इसमें पहली की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS जैसे फायदे मिलते रहेंगे.







[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here