HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीBSNL good news to postpaid users now offer streaming service with plans...

BSNL good news to postpaid users now offer streaming service with plans like airtel jio vi know best bsnl plan aaaq– News18 Hindi


टेलीकॉम कंपनियां पोस्टपेड प्लान (Postpaid Plan) के साथ स्ट्रीमिंग लाभ पेश करती हैं जो अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स और डिज्नी + हॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस देती है. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब सभी मुख्य पोस्टपेड प्लान के साथ इरोस नाउ स्ट्रीमिंग का एक्सेस दे रही है. बीएसएनएल की ये सुविधा सिर्फ प्राइमरी पोस्टपेड अकाउंट को ही दी जाएगी. इसमें फैमिली पोस्टपेड अकाउंट शामिल नहीं किए गए हैं. बीएसएनएल (BSNL) के इन पोस्टपेड प्लान की कीमत 199, 399, 525, 798, 999 और 1525 रुपये है. आइए इन प्लान में मिलने वाले फायदे के बारे में आपको ज्यादा जानकारी देते हैं.

बीएसएनएल मुंबई और दिल्ली के MTNL सर्कल सहित 300 मिनट की ऑफ-नेट वॉयस कॉल के साथ असीमित ऑन-नेट वॉयस कॉलिंग की सुविधा देता है. ये पोस्टपेड प्लान 75GB तक के डेटा रोलओवर के साथ 25GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है.

(ये भी पढ़ें- खुशखबरी! काफी सस्ता मिल रहा है 7000mAh बैटरी वाला Samsung का 8GB RAM वाला फोन)

डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूज़र्स को 10.24 रुपये प्रति GB का चार्ज देना होगा. इस प्लान में यूज़र को 100 SMS भी मुफ्त दिए जाते हैं.

BSNL 399 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल के 399 रुपये के प्लान में किसी भी सर्कल में अनलिमिटेड फ्री लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. इस प्लान में यूज़र को 30 GB डेटा के साथ 100 SMS दिए जाते हैं. बीएसएनएल के 798 रुपये का वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ-साथ प्रति दिन 100 SMS और 150GB तक 50GB डेटा रोल ओवर दिया जाता है.ये प्लान 2GB तक फैमिली कनेक्शन भी ऑफर करता है. 999 रुपये का प्लान 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल और 3 फैमिली ऐड ऑन कनेक्शन के साथ समान लाभ प्रदान करता है.

(ये भी पढ़ें- सस्ते में मिल रही हैं Samsung की प्रीमियम Smart TV, साथ फ्री मिल रहा है 1 लाख का साउंडबार)

Airtel भी देता है स्ट्रीमिंग सर्विस

दूसरी तरफ बात करें एयरटेल के पोस्टपेड प्लान की तो ये सिर्फ 399 रुपये से शुरू होता हैं, जिसमें ग्राहक को 40 GB डेटा के साथ 100 SMS प्रतिदिन दिए जाते हैं. इसके साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को एयरटेल एक्सस्ट्रीम जैसे बेनिफिट्स दिए जाते हैं.

अब एयरटेल के 499 रुपये, 749 रुपये और 999 रुपये के पोस्टपेड प्लान में यूज़र्स को डिज्नी+ हॉटस्टार का एक्सेस भी दिया गया है. एयरटेल के 499 रुपये वाले प्लान में यूज़र को 75GB, 749 रुपये वाले में 125GB और 999 रुपये वाले प्लान में 150 GB डेटा दिया जाता है.

ये सभी प्लान्स अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन के साथ आते हैं. स्ट्रीमिंग बेबीफिट्स के तौर पर इन प्लान में प्राइम वीडियो, एयरटेल एक्सस्ट्रीम और डिज्नी+ हॉटस्टार दिए जाते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read