- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Adani Energy Solutions
नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर बायजूस से जुड़ी रही। एजुकेशन-टेक्नोलॉजी कंपनी बायजूस को 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष में 2,250 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा को जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹4,252.89 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस आज यानी सोमवार (06 नवंबर) को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा बजाज इलेक्ट्रिकल्स, Emami और एक्साइड इंडस्ट्रीज के रिजल्ट भी जारी किए जाएंगे।
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है। इससे पहले रविवार और शनिवार को बाजार छुट्टी के चलते बंद रहा था। वहीं शुक्रवार को सेंसेक्स 282 अंक की तेजी के साथ 64,363 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 97 अंक की तेजी रही थी, यह 19,230 के स्तर पर पर बंद हुआ था।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. बायजूस को वित्त वर्ष 2022 में ₹2,250 करोड़ का घाटा: फाउंडर बोले- 2022 ने हमें बहुत कुछ सिखाया, प्रॉफिटेबल ग्रोथ के साथ आगे बढ़ेगी कंपनी

एजुकेशन-टेक्नोलॉजी कंपनी बायजूस को 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष में 2,250 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। जबकि एक साल पहले कंपनी को 2406 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। हालांकि, कंपनी की इनकम ₹1,552 करोड़ से बढ़कर ₹3,569 करोड़ हो गई रही।
बायजूस ने शनिवार को इसके बारे में जानकारी दी है। फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करने में देरी सहित कई अन्य कारणों से कंपनी रेगुलेटरी जांच के घेरे में है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
2. बैंक ऑफ बड़ौदा के Q2 के नतीजे घोषित: दूसरी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 28% बढ़कर ₹4,252 करोड़ रहा, नेट इंटरेस्ट इनकम 6.4% बढ़ी

बैंक ऑफ बड़ौदा ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दूसरे क्वार्टर (Q2FY24) के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर क्वार्टर में बैंक को सालाना आधार पर ₹4,252.89 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल यह ₹3,313 करोड़ था।
पिछले साल के मुकाबले इसमें 28.3% की ग्रोथ देखी गई है। इस दौरान कंपनी का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी GNPA भी पिछले एक साल में 1.99% कम होकर 5.31% से 3.32% रह गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
3. देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 ने ₹97,463-करोड़ कमाए: रिलायंस टॉप गेनर, बजाज फाइनेंस की मार्केट वैल्यू ₹5,210.91 करोड़ गिरी

देश की टॉप 10 कंपनियों में से 9 ने 3 नवंबर को समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में ₹97,463.46 करोड़ का मुनाफा कमाया है। इनमें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री टॉप गेनर रही है। जबकि बजाज फाइनेंस इकलौती कंपनी है जिसे इस दौरान ₹5,210.91 करोड़ नुकसान हुआ है। वहीं 27 अक्टूबर को समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में टॉप की सभी 10 कंपनियों को ₹1.93 लाख करोड़ का नुकसान हुआ था।
तब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और HDFC बैंक की मार्केट वैल्यूएशन में एक हफ्ते में ₹93,142 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई थी। उस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को ₹2,008 करोड़ का नुकसान हुआ था। लेकिन, 3 नवंबर को समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में बैंक ने ₹15,305.71 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जिसके बाद इसकी मार्कोट वैल्यू बढ़कर ₹5.16 लाख करोड़ हो गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…
PPF अकाउंट में निवेश आपको बनाएगा करोड़पति: इसमें मिल रहा 7.1% ब्याज, यहां समझें निवेश का पूरा गणित

अगर आप बच्चों की पढ़ाई, शादी या अन्य किसी काम के लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते है तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) स्कीम आपके इस काम को आसान बना सकती है। इस स्कीम के तहत फिलहाल 7.1% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
इसमें निवेश करके आप 1 करोड़ से ज्यादा का फंड तैयार कर सकते हैं। हम आपको इस स्कीम के साथ यह भी बता रहे हैं कि आप हर महीने कितना निवेश करके कितना फंड तैयार कर सकते हैं। PPF अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 500 रुपए है। किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपए जमा करने की जरूरत है, जबकि अधिकतम निवेश सीमा 1.5 लाख रुपए सालाना तय की गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
15,000 रुपए से कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन: बजट सेगमेंट में खरीद सकते हैं ये 8 फोन, इसमें सैमसंग-शाओमी और मोटोरोला के फोन शामिल

अगर आप इस त्यौहारी सीजन नया 5G स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट 15,000 रुपए से कम है, तो हम आपके लिए इस रेंज के 8 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। देश में 5G कनेक्टिविटी दूर-दराज इलाकों तक पहुंच रही है। ऐसे में ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां 5G के साथ डिवाइस ला रही हैं।
हालांकि, अभी भी कुछ कंपनियां 5G कनेक्टिविटी के बिना स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में आपको स्मार्टफोन खरीदते समय प्राइज, फीचर्स के साथ कनेक्टिविटी पर भी ध्यान देना चाहिए। बिना 5G कनेक्टिविटी के आप टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा ऑफर किए जा रहे हाईस्पीड इंटरनेट का यूज नहीं कर पाएंगे, तो आइए 15,000 रुपए से कम कीमत में मौजूद 8 5G स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल रविवार को बाजार बंद रहा था, तो शुक्रवार के मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…


अब पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत भी जान लीजिए…


