HomeLatest FeedsTechnology NewsBusiness events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, Ahmedabad flight tickets...

Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, Ahmedabad flight tickets | अशनीर और उनकी पत्नी को एयरपोर्ट पर रोका, होंडा CB-350 भारत में ₹2 लाख में लॉन्च


  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Ahmedabad Flight Tickets

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर अहमदाबाद से जुड़ी रही। ICC वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल से एक दिन पहले (18 नवंबर) अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट के वन-वे टिकट की कीमत 6-7 गुना तक बढ़ गई है। वहीं भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने कहा कि वो फ्लाइट रिस्क पर नहीं हैं। अशनीर का यह बयान उन्हें और उनकी पत्नी माधुरी जैन को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद आया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार (18 नवंबर) की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा। बीते दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 187 अंक की गिरावट के साथ 65,794 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 33 अंक की गिरावट रही, यह 19,731 के स्तर पर बंद हुआ था।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. अहमदाबाद फ्लाइट-टिकट के दाम 6 गुना बढ़े: वर्ल्ड कप फाइनल के कारण 30 हजार पहुंचा किराया, होटल रूम ₹2 लाख में मिल रहा

ICC वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल से एक दिन पहले (18 नवंबर) अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट के वनवे टिकट की कीमत 6-7 गुना तक बढ़ गई है। मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों से अहमदाबाद का किराया 30,000 से ज्यादा हो गया है। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल दोपहर 2 बजे से खेला जाना है।

मैच के चलते ही इंडिगो शनिवार को बेंगलुरु से अहमदाबाद के लिए छह डायरेक्ट फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है। सुबह की टिकटों की कीमतें 30,999 रुपए से शुरू हैं। आम दिनों में बेंगलुरु से अहमदाबाद जाने वाली वन-वे फ्लाइट की एक टिकट की शुरुआती कीमत 5,700 रुपए रहती है। वहीं अहमदाबाद में लग्जरी होटल का एक रात का किराया 2 लाख रुपए तक पहुंच गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. अशनीर और उनकी पत्नी को एयरपोर्ट पर रोका: भारतपे के को-फाउंडर बोले- क्या चल रहा है… अशनीर को एयरपोर्ट पर रोका चल रहा है जनाब

भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने शुक्रवार को कहा कि वो फ्लाइट रिस्क पर नहीं है। जब किसी व्यक्ति की कोर्ट में सुनवाई से पहले देश छोड़ने की आशंका रहती है तो उसे फ्लाइट रिस्क कहते हैं। अशनीर का यह बयान उन्हें और उनकी पत्नी माधुरी जैन को गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद आया है। दोनों न्यूयॉर्क जा रहे थे।

दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) के कहने पर दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LoC) जारी किया है। उन्हें अगले हफ्ते EOW ने पूछताछ के लिए बुलाया है। EOW ने मई में भारतपे की शिकायत के बाद 81 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को लेकर ग्रोवर, उनकी पत्नी और फैमिली मेंबर दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. होंडा CB350 भारत में ₹2 लाख में लॉन्च: इसमें 10 साल की वारंटी पैकेज के साथ OBD-2 इंजन, रॉयल एनफील क्लासिक 350 से मुकाबला

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज भारत में नई रेट्रो क्लासिक बाइक CB350 को लॉन्च की है। HMSI 2023 होंडा CB350 मोटरसाइकिल पर 10 साल का वारंटी पैकेज दे रही है। इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है।

होंडा ने मोटरसाइकिल को दो वैरिएंट DLX और DLX प्रो में पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम,दिल्ली कीमत 2 लाख रुपए है। कस्टमर नई होंडा CB350 को अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं और डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. न्यू-लिवरी के साथ एअर-इंडिया की फ्लाइट ने भरी उड़ान: दोपहर करीब 1 बजे इंडियन एयर स्पेस से गुजरी, सिंगापुर से उड़ाने भरी थी

एअर इंडिया के एयरबस A350 विमान ने शुक्रवार को नए लोगो और नए लिवरी के साथ सिंगापुर से टूलूज के लिए उड़ान भरी। एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा,’भारत के मोस्ट अवेटेड एयरक्राफ्ट के आगमन की ओर एक और कदम। नए मेकओवर के साथ एयरक्राफ्ट ने सिंगापुर से फ्रांस के टूलूज के लिए अपनी पहली उड़ान भरी।

कंपनी ने कहा कि न्यू लिवरी एअर इंडिया के लिए नए अध्याय का प्रतीक है और पैसेंजर को मॉर्डन और अट्रैक्टिव एक्सपीरियंस प्रोवाइड करने के एयरलाइन के कमिटमेंट को दर्शाती है। इसके साथ ही एयरलाइंस ने दोपहर 1:30 पर X पर लिखा,’भारत, ऊपर देखो! हमारे A350 ने न्यू लिवरी में इंडियन एयर स्पेस में एंटर किया।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. इस साल टेस्ला को दोगुना कंपोनेंट एक्सपोर्ट करेगा भारत: पिछले साल 8.3 करोड़ के कंपोनेंट एक्सपोर्ट किए थे, टेस्ला फैक्ट्री विजिट में बोले पीयूष गोयल

कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने टेस्ला फैक्ट्री की रीसेंट विजिट में कहा कि भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का इंपॉर्टेंट मार्केट और मैन्युफैक्चरर बनने के लिए तैयार है। पिछले साल टेस्ला ने भारत से लगभग 1 बिलियन डॉलर के कंपोनेंट इंपोर्ट किए। इस साल यह लगभग दोगुना यानी 1.9 बिलियन डॉलर हो जाएगा।

उन्होंने कहा,’भारत हाई क्वालिटी ऑटो कंपोनेंट प्रोड्यूस कर रहा है, जो देश के इलेक्ट्रिक ऑटो इकोसिस्टम के एक्सपेंशन में मदद करेगा।’ इसके साथ ही उन्होंने देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने, मैन्युफैक्चरिंग करने और ऑपरेशन्स को एक्सपेंड करने के लिए टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की तारीफ की।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

6. शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 अनवील: ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान की टॉप स्पीड 265kmph, टेस्ला मॉडल 3 को देगी टक्कर

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को अनवील कर दी है। कंपनी ने चीन के मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी फाइलिंग में कार की डिटेल्स शेयर की हैं।

इस ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान की मैन्युफैक्चरिंग बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BAIC) में की जाएगी, लेकिन इस MI की ब्रांडिंग मिलेगी। कार तीन वैरिएंट- SU7, SU7 प्रो और SU7 मैक्स में आएगी। ग्लोबल मार्केट में इसका मुकाबला BMW i4, BYD सील और टेस्ला मॉडल 3 जैसी कारों से होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…

बेहतर रिटर्न के लिए मिड-कैप फंड्स में करें निवेश: इसने बीते 1 साल में दिया 36% तक का रिटर्न, जानें इससे जुड़ी खास बातें​​​​​​​

अगर आप इन दिनों म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो मिड कैप इक्विटी फंड अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फंड कैटेगिरी में बीते 1 साल में 36% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर आप रिस्क ले सकते हैं तो मिड-कैप इक्विटी फंड में निवेश करना आपको अच्छा फायदा दिला सकता है। हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।

मिड-कैप म्यूचुअल फंड उस फंड को कहते हैं जिसमें मुख्य रूप से मिड कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जाता है। मिड-कैप कंपनियां वे हैं जिनका मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपए से अधिक लेकिन 20,000 करोड़ रुपए से कम है। मार्केट कैप के लिहाज से 101वीं से 200वीं रैंकिंग वाली कंपनियों को भी मिड-कैप कंपनियां कहा जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल भी जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read