HomeLatest FeedsTechnology NewsBusiness events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, elon musk spacex...

Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, elon musk spacex starship, sam altman | OpenAI को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को कंपनी ने निकाला, RBI के पूर्व गवर्नर वेंकटरमणन का निधन ​​​


  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Elon Musk Spacex Starship, Sam Altman

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सैम ऑल्टमैन से जुड़ी रही। चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने को-फाउंडर और CEO सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया है। वहीं दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप व्हीकल का दूसरा टेस्ट भी फेल हो गया।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार (19 नवंबर) की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा। बीते दिन शनिवार को भी बाजार छुट्‌टी की वजह से बंद रहा था। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 187 अंक की गिरावट के साथ 65,794 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 33 अंक की गिरावट रही, यह 19,731 के स्तर पर बंद हुआ था।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. OpenAI को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को कंपनी ने निकाला: गूगल मीट पर दी फैसले की जानकारी, मीरा मुराती को CEO की जिम्मेदारी

चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने को-फाउंडर और CEO सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया है। बोर्ड को अब उनकी काबिलियत पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है। OpenAI ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराती अब अंतरिम CEO की भूमिका निभाएंगी। कंपनी परमानेंट CEO की सर्च भी जारी रखेगी। इसके अलावा, कंपनी प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन भी इस्तीफा देंगे। उन्होंने बताया कि सैम को गूगल मीट पर पद छोड़ने को कहा गया।

सैन फ्रांसिस्को बेस्ड OpenAI एक प्राइवेट रिसर्च लैब है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेवलप करती है। इसकी स्थापना 2015 में ऑल्टमैन, एलन मस्क (जो अब OpenAI के बोर्ड में नहीं हैं) और अन्य लोगों ने एक नॉन-प्रॉफिट आर्गनाइजेशन के रूप में की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. मस्क के सबसे ताकतवर रॉकेट का दूसरा टेस्ट भी फेल: 8 मिनट में स्टारशिप स्पेस तक पहुंचा, लेकिन खराबी के कारण नष्ट करना पड़ा

दुनिया के सबसे ताकतवर स्टारशिप व्हीकल का दूसरा टेस्ट भी फेल हो गया। इसे भारतीय समयानुसार शनिवार शाम करीब 6:30 बजे लॉन्च किया गया था। यह मिशन 1:30 घंटे का था। स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और सुपर हैवी रॉकेट को कलेक्टिवली ‘स्टारशिप’ कहा जाता है।

लॉन्चिंग के करीब 2.4 मिनट बाद सुपर हैवी बूस्टर और स्टारशिप का सेपरेशन हुआ। बूस्टर को वापस पृथ्वी पर लैंड होना था, लेकिन 3.2 मिनट बाद 90 Km ऊपर यह फट गया।

वहीं स्टारशिप तय प्लान के अनुसार आगे बढ़ गया। करीब 8 मिनट बाद पृथ्वी से 148 Km ऊपर स्टारशिप में भी खराबी आ गई, जिस कारण उसे नष्ट करना पड़ा। फ्लाइट टर्मिनेशन सिस्टम के जरिए इसे नष्ट किया गया। फ्लाइट टर्मिनेशन सिस्टम रॉकेट में लगा एक स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर है। कोई समस्या आने पर यह व्हीकल को नष्ट कर देता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. डेल-फॉक्सकॉन समेत 27 कंपनियों को PLI के लिए मंजूरी: दो लाख से ज्यादा लोगों को मिलेंगी नौकरियां, ₹3000 करोड़ का निवेश होगा

डेल, फॉक्सकॉन, HP, लेनोवो समेत 27 कंपनियों को आईटी हार्डवेयर के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के लिए मंजूरी दे दी गई है। 18 नवंबर को दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा ‘इनमें से 23 कंपनियां जीरो डे पर मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं और 4 कंपनियां 90 दिन के अंदर शुरू भी हो जाएंगी। इन 27 कंपनियों से 50 हजार लोगों को डायरेक्ट और 1.50 लाख लोगों को इनडायरेक्ट एम्प्लॉयमेंट मिलेगा।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. RBI के पूर्व गवर्नर का निधन: वेंकटरमणन ने 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, 1990 से 1992 तक इस पद पर रहे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमणन का 92 साल की उम्र में आज यानी 18 नवंबर को निधन हो गया। वे कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। वेंकटरमनन RBI के 18वें गवर्नर रहे और उनका कार्यकाल 1990 से लेकर 1992 तक रहा।

वेंकटरमणन ने 1985 से लेकर 1989 तक वित्त मंत्रालय में बतौर वित्त सचिव भी काम किया था। उनके पीछे परिवार में उनकी दो बेटियां गिरिजा और सुधा हैं। उनकी बेटी गिरिजा वैद्यनाथन तमिलनाडु की पूर्व मुख्य सचिव रह चुकी हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. जियो जल्द सस्ता ‘क्लाउड लैपटॉप’ लॉन्च करेगा: HP-एसर सहित अन्य मैन्युफैक्चरर से बात कर रही कंपनी, क्लाउड PC मंथली सब्सक्रिप्शन की भी योजना

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ‘क्लाउड लैपटॉप’ लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे कंपनी जल्द 15 हजार रुपए की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। इसके लिए कंपनी HP, एसर, लेनोवो सहित अन्य मैन्युफैक्चरर से बात कर रही है। इकोनॉमिक्स टाइम्स (ET) ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, जियो क्लाउड पर सभी स्टोरेज और प्रोसेसिंग के साथ एक ‘टर्मिनल’ होगा, जो यूजर्स को सभी सर्विस का एक्सेस देने के साथ लैपटॉप की लागत को कम करने में मदद करेगा। क्लाउड लैपटॉप के लिए HP क्रोमबुक की टेस्टिंग कर रहा है।’ हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसके बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…

समय के साथ बदलती हैं फाइनेंशियल जरूरतें:आमदनी में बदलाव, उम्र बढ़ने पर और कर्ज लेते समय फाइनेंशियल प्लानिंग की समीक्षा जरूरी​​​​​​​

आमतौर पर साल में एक बार खासतौर पर वित्त वर्ष के अंत में या शुरुआत में अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग की समीक्षा जरूर करनी चाहिए। लेकिन इसके अलावा भी कई मौकों जैसे आमदनी में बदलाव और कर्ज लेते समय भी फाइनेंशियल प्लानिंग की समीक्षा करनी जरूरी है। यहां पांच ऐसी स्थिति बता रहे हैं जब आपको अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग की समीक्षा करनी चाहिए।​​​​​​​

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में शानदार तेजी: 61 हजार के पार निकला सोना, चांदी 74 हजार के करीब पहुंची​​​​​​​

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 13 नवंबर को सोना 59,918 रुपए पर था, जो अब 18 नवंबर को 61,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,252 रुपए बढ़ी है।​​​​​​​

IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते चांदी में 4 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 69,400 रुपए पर थी जो अब 73,747 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 4,347 रुपए बढ़ी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल शनिवार को बाजार बंद रहा था, तो शुक्रवार के मार्केट का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read