HomeLatest FeedsTechnology NewsBusiness events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, Hero chairmen, direct...

Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, Hero chairmen, direct tax | हीरो के चेयरमैन की ₹24.95 करोड़ की संपत्ति जब्त, Q2 में LIC का नेट प्रॉफिट 50% घटा


  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Hero Chairmen, Direct Tax

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर हीरो मोटोकॉर्प से जुड़ी रही। ED ने हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल की दिल्ली में स्थित ₹24.95 करोड़ की 3 संपत्तियों को जब्त कर लिया है। वहीं LIC का वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 50% घटकर 7925 करोड़ रुपए रहा।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • TVS इलेक्ट्रॉनिक्स आज यानी शनिवार (11 नवंबर) को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा पावर मेक प्रोजेक्ट्स और सिरका पेंट्स इंडिया के रिजल्ट भी जारी होंगे।
  • शेयर बाजार आज शनिवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा। बीते दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 72 अंक की तेजी के साथ 64,904 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 30 अंक की तेजी रही, यह 19,425 के स्तर पर बंद हुआ था।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. हीरो के चेयरमैन की ₹24.95 करोड़ की संपत्ति जब्त:मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने की कार्रवाई, अब तक 50 की संपत्ति अटैच

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल की दिल्ली में स्थित ₹24.95 करोड़ की 3 संपत्तियों को जब्त कर लिया है। जांच एजेंसी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी PMLA के तहत यह कार्रवाई की है।

इससे पहले ED ने पवन मुंजाल की 25 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। यानी अब तक जांच एजेंसी मुंजाल की 50 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर चुकी है। पवन मुंजाल पर अवैध तरीके से देश से बाहर 54 करोड़ रुपए ले जाने का आरोप है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. अक्टूबर में सरकार ने ₹1.3 लाख करोड़ डायरेक्ट टैक्स वसूला: FY24 में ₹12.37 लाख करोड़ का कलेक्शन, पर्सनल इनकम टैक्स में 28.29% की एनुअल ग्रोथ

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के प्रोविजनल आंकडे जारी किए हैं। आंकड़ों के मुताबिक सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में 9 नवंबर तक ₹12.37 लाख करोड़ डायरेक्ट टैक्स वसूला है।

यह कलेक्शन पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि के मुकाबले 17.59% ज्यादा है। वहीं पिछले एक महीने यानी 10 अक्टूबर से 9 नवंबर तक की बात करें, तो इस दौरान यह कलेक्शन 1.3 लाख करोड़ रहा है। 9 अक्टूबर तक सरकार ने 11.07 लाख करोड़ का टैक्स वसूला था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. LIC के दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित: Q2 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 50% घटकर ₹7925 करोड़ रहा, नेट प्रीमियम इनकम 19% गिरी

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी LIC ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Q2FY24 में LIC का नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 50% घटकर 7925 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल यह 15,952 करोड़ था।

कंपनी के प्रॉफिट में यह गिरावट नेट प्रीमियम इनकम में कमी के चलते आई है। Q2FY24 में कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम सालाना आधार (YoY) पर 19% गिरकर 1.07 लाख करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1.32 लाख करोड़ रुपए थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. भारत में पहली इलेक्ट्रिक-एयर टैक्सी 2026 तक: इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने आर्चर एविएशन के साथ पार्टनरशिप की

भारत में साल 2026 तक पहली इलेक्ट्रिक-एयर टैक्सी चल सकती है। इसके लिए देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को ऑपरेट करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने अमेरिका की ‘आर्चर एविएशन’ के साथ पार्टनरशिप की है।

मोमोरेंडम साइन करने के बाद दोनों कंपनियों ने बयान जारी कर कहा,’इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी का ऑपरेशन रेगुलेटरी अप्रूवल और क्लियरेंस पर निर्भर होगा। हमारा लक्ष्य देश के लिए एक रिवॉल्यूशनरी ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन प्रोवाइड करना है।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. अप्रिलिया RS 457 स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च: 3 सेकेंड में 60 kmph की स्पीड पकड़ने का दावा, कावासाकी निंजा 400 से मुकाबला

इटालियन बाइक मेकर कंपनी अप्रिलिया ने आज एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल अप्रिलिया RS 457 को ग्लोबल मार्केट में 6,799 डॉलर (5.67 लाख रुपए) की कीमत में लॉन्च कर दिया है।

बाइक की मैन्युफैक्चरिंग महाराष्ट्र के बारामती में स्थित पियाजियो इंडिया के प्लांट में की जाएगी। कंपनी जल्द ही इस बाइक को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी और इसकी कीमत ग्लोबल मार्केट से कम हो सकती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…

खरीद रहें सोना, 4 बातों का रखें ध्यान:फ्रॉड से बचने के लिए सिर्फ हॉलमार्किंग चेक न करें, रिसेलिंग पॉलिसी भी जानना जरूरी

फेस्टिव सीजन चल रहा है और इस दौरान सोना-चांदी खरीदने की परंपरा है। भारतीय सोना खरीदते हैं, क्योंकि वे इसे शुभ मानते है। इसे सबसे सुरक्षित निवेश भी माना जाता है। ऐसे में यहां हम बता रहे हैं कि अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं, तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल भी जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read