HomeLatest FeedsTechnology NewsBusiness events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, Market rose 354...

Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, Market rose 354 points on Muhurta-trading | एपल CEO ने दीपावली की शुभकामनाएं दीं, अशनीर बोले- प्रति व्यक्ति आय है डेवलपमेंट का सही पैमाना


  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Market Rose 354 Points On Muhurta trading

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर शेयर बाजार से जुड़ी रही। दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा के चलते बाजार रविवार को शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ओपन हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 354.77 अंक चढ़कर बंद हुआ था। वहीं एपल के CEO टिम कुक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फॉलोअर्स को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • अक्टूबर के लिए रिटेल महंगाई के आंकड़े आज जारी होंगे। फूड इन्फ्लेशन में संभावित गिरावट के कारण इसके और कम होकर 5% से भी कम रहने की उम्मीद है। सितंबर में रिटेल महंगाई में लगातार दूसरे महीने गिरावट देखी गई और यह 5.02% पर रही।
  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज आज यानी सोमवार (13 नवंबर) को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा मणप्पुरम फाइनेंस और NRB बियरिंग्स के रिजल्ट भी जारी होंगे।
  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है। बीते दिन रविवार को सेंसेक्स 354.77 अंक (0.55%) की तेजी के साथ 65,259.45 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 100.20 अंक की तेजी रही, ये 19,525.55 के स्तर पर बंद हुआ था।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. मुहूर्त-ट्रेडिंग पर सेंसेक्स 354 अंक चढ़कर 65,259 पर बंद: निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही

भारतीय शेयर बाजार में दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। ऐसे में बाजार आज शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ओपन हुआ। सेंसेक्स 354.77 अंक (0.55%) की तेजी के साथ 65,259.45 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 100.20 अंक की तेजी रही, ये 19,525.55 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही।

कोल इंडिया, UPL, इंफोसिस, आयशर मोटर्स, विप्रो और NTPC समेत निफ्टी-50 के 43 शेयरों में तेजी रही। वहीं ब्रिटानिया, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज फिनसर्व, LTI माइंडट्री और BPCL समेत निफ्टी के 7 शेयरों में गिरावट रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. एपल CEO ने दीपावली की शुभकामनाएं दी: बोले- आपका उत्सव खुशी से भरा हो, iPhone 15 प्रो मैक्स से खींची तस्वीर शेयर की

एपल के CEO टिम कुक ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! आपका उत्सव गर्मजोशी, समृद्धि और खुशी से भरा हो।’ अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है। कुक ने बताया कि इसे चंदन खन्ना ने iPhone 15 प्रो मैक्स पर शूट किया था।

यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के किसी घाट की लग रही है। इसमें कुछ लोग स्काई लालटेन छोड़ते नजर आ रहे हैं। चंदन खन्ना इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी AFP में फोटोग्राफर है। वो वर्तमान में अमेरिका के मियामी में रहते हैं, लेकिन पहले दिल्ली में रहते थे। कुक की पोस्ट पर रिस्पॉन्ड करते हुए, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एपल CEO को उनके “निरंतर प्यार और समर्थन” के लिए धन्यवाद दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. प्रति व्यक्ति आय है सही मायने में डेवलपमेंट का पैमाना: अशनीर ग्रोवर ने कहा- तीसरी/चौथी अर्थव्यवस्था के टैग से खुश होने की जरूरत नहीं

भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने कहा है कि भारत में GDP का कैलकुलेशन प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘GDP कैलकुलेट करने के मौजूदा तरीकों से भले ही हम तीसरी और चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था के टैग का जश्न मना लें, लेकिन सही मायने में यह ग्रोथ का पैमाना नहीं हो सकता है।

अशनीर ने ये बात मोहनदास पाई की X पोस्ट की रिप्लाई में कही। पाई ने दुनिया के कार्बन एमिशन की रिपोर्ट पर पोस्ट शेयर किया था। जिसमें चीन को दुनिया का सबसे बड़ा कार्बन एमिटर दिखाया गया था। इस पर उन्होंने लिखा, आंकड़ों में सबसे ज्यादा एमिशन चीन का है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. ‘दिवाली पर 1-2 दिन की बजाय हफ्ते भर की छुट्टी’: एडलवाइस म्यूचुअल फंड की CEO ने लंबी त्यौहारी छुट्टी का प्रस्ताव दिया

एडलवाइस म्यूचुअल फंड की MD और CEO राधिका गुप्ता ने दिवाली के दौरान कॉर्पोरेट ऑफिस में एक या दो दिन के बजाय हफ्ते भर की छुट्टी का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा,’पश्चिमी देशों में रहने के दौरान छुट्टियों सीजन लंबा और एक्सटेंडेड था।

क्रिसमस की छुट्टी 15 दिसंबर से शुरू होकर नए साल तक चलती थी। चीन में चीनी नए साल की लंबी छुट्टियां होती हैं। दुर्भाग्य से भारत के कॉर्पोरेट ऑफिस में दिवाली की छुट्टियां आमतौर पर 1 या 2 दिन होती हैं। ऐसे सालों में जब दिवाली वीक एंड में आती है तो एक दिन की छुट्टी होती है। हममें से कई लोग अपने परिवार के साथ रहने के लिए देश भर में यात्रा करते हैं, कभी-कभी दूर-दूर तक।ट

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. यूरोपियन यूनियन की चाइल्ड प्रोटेक्शन इन्वेस्टिगेशन लिस्ट में मेटा-स्नैपचैट:इललीगल और हार्मफुल कंटेंट से बच्चों को बचाने के उपायों के बारे में मांगी जानकारी

यूरोपियन यूनियन ने फेसबुक-इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा और इमेज शेयरिंग प्लेटफार्म स्नैपचैट को उन टेक कंपनियों की लिस्ट में शामिल किया है जिनकी वह ऑनलाइन इल्लीगल कंटेंट रोकने को लेकर जांच कर रहा है। दोनों कंपनियों से यूनियन ने इनलीगल और हार्मफुल कंटेंट से बच्चों बचाने के बारे में किए जा रहे उपायों की जानकारी देने के लिए कहा है।

इसके लिए 1 दिसंबर तक का समय दिया गया है। इससे पहले यूरोपियन यूनियन ने अल्फाबेट के यूट्यूब और टिकटॉक को भी यही जानकारी देने के लिए कहा है। यदि कोई भी प्लेटफार्म डिजिटल सर्विस एक्ट (DSA) का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं तो जुर्माना भी लग सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…

SIP में रेगुलर इन्वेस्टमेंट से कम होगा रिस्क: फाइनेंशियल जरूरते भी पूरी होंगी, इन 5 बातों का रखें ध्याना मिलेगा ज्यादा रिटर्न

आप अपनी छोटी या औसत सैलरी से बड़ी जरूरतें पूरी नहीं कर सकते हैं। इसलिए फाइनेंशियल गोल साथ-साथ फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए इन्वेस्टमेंट करना काफी आवश्यक है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना काफी आसान होता है। यह बचत और निवेश का एक बेहतरीन तरीका है।

यहां इन्वेस्ट करके आप अपनी जरूरतों पूरी कर सकते है या इमरजेंसी के समय अपनों की रक्षा कर सकते है। लेकिन कई बार हमारे पास सही गाइडेंस नहीं होने की वजह से निवेश के बावजूद उसका बेहतर फायदा नहीं मिल पाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read