Home खाना Chocolate Sandwich Recipe: वर्ल्ड चॉकलेट डे पर बनाएं चॉकलेट सैंडविच, यादगार बन जाएगा दिन

Chocolate Sandwich Recipe: वर्ल्ड चॉकलेट डे पर बनाएं चॉकलेट सैंडविच, यादगार बन जाएगा दिन

0
Chocolate Sandwich Recipe: वर्ल्ड चॉकलेट डे पर बनाएं चॉकलेट सैंडविच, यादगार बन जाएगा दिन

[ad_1]

चॉकलेट सैंडविच रेसिपी (Chocolate Sandwich Recipe): वर्ल्ड चॉकलेट डे (World Chocolate Day 2022) पर चॉकलेट सैंडविच से दिन की परफेक्ट शुरुआत हो सकती है. हर साल 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट दिवस मनाया जाता है. इस दिन को खास बनाने के लिए चॉकलेट से बनी डिश अपनों को बनाकर खिलाई जा सकती है. इस बार आप चॉकलेट डे को दिनभर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो अपने दिन की शुरुआत चॉकलेट सैंडविच बनाकर कर सकते हैं. ये रेसिपी बनाना बेहद सरल है और मिनटों में ही तैयार हो जाती है.
चॉकलेट सैंडविच बनाने के लिए ब्रेड के साथ चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स का भी प्रयोग किया जाता है. अब तक आपने अगर चॉकलेट सैंडविच नहीं बनाया है तो हमारी बताई आसान विधि से इस रेसिपी को आप तैयार कर सकते हैं.

चॉकलेट सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
चॉकलेट – 200 ग्राम
ब्रेड स्लाइस – 4
काजू कटे – 2 टेबलस्पून
बादाम कटी – 2 टेबलस्पून
किशमिश – 2 टेबलस्पून
पिस्ता कटे – 2 टेबलस्पून
मोजरेला चीज़ – 2 स्लाइस
बटर – 2 टी स्पून

इसे भी पढ़ें: Caramel Bread Popcorn Recipe: बच्चों के लिए बनाना है कुछ टेस्टी तो ट्राई करें ब्रेड पॉपकॉर्न

चॉकलेट सैंडविच बनाने की विधि
चॉकलेट सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले चॉकलेट लें और उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें. आप चाहें तो चॉकलेट सॉस का भी प्रयोग कर सकते हैं. अब ब्रेड स्लाइस लें और उनप र चॉकलेट के पीस फैला दें. इसके बाद इस पर बारीक-बारीक कटे काजू, बादाम, पिस्ता को डालकर चारों ओर अच्छी तरह से फैला दें. इसके बाद इसके ऊपर किशमिश डालकर चारों ओर फैलाएं.

इसे भी पढ़ें: Dhokla Chaat Recipe: ढोकला खाना पसंद करते हैं तो इसकी चाट भी आपको खूब भाएगी, जानें रेसिपी
अब इसके ऊपर चीज की एक स्लाइस रख दें और फिर ऊपर से एक बार फिर चॉकलेट के टुकड़े, काजू, पिस्ता, बादाम और किशमिश डाल दें. अब एक और ब्रेड स्लाइस लें और उसे स्टफिंग के ऊपर रख दें और सैंडविच को हल्का सा दबा दें. इसके बाद ब्रेड सैंडविच के दोनों ओर बटर लगाएं और सैंडविच को गोल्डन ब्राउन होने तक रोस्ट कर लें. आपका स्वादिष्ट चॉकलेट सैंडविच बनकर तैयार है. इसी तरह एक और सैंडविच तैयार कर लें. आखिर में सैंडविच को बीच में से काटकर सर्व करें.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here