HomeLatest FeedsTechnology NewsDA of central employees increased by 4% | सोना 557 रुपए महंगा...

DA of central employees increased by 4% | सोना 557 रुपए महंगा हुआ, नए रंग-रूप में नजर आएंगे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
DA of central employees increased by 4% | सोना 557 रुपए महंगा हुआ, नए रंग-रूप में नजर आएंगे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान

कल की बड़ी खबर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते से जुड़ी रही। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ाकर 46% कर दिया है। इसका सीधा फायदा करीब 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनर्स को होगा। वहीं टाटा ग्रुप ने अपनी बजट एयरलाइंस ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का नया मेकओवर अनवील किया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर, आईटीसी और नेस्ले आज गुरुवार (19 अक्टूबर) को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा पीवीआर-आईनॉक्स, हैवल्स इंडिया, मेट्रो ब्रांड, वोल्टास, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कॉफी, टाटा कम्युनिकेशन समेत कुल 29 कंपनियों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
  • टेक कंपनी वनप्लस का 19 अक्टूबर 2023 को शाम 7:30 बजे ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च होगा। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर फोल्डेबल स्मार्टफोन को टीज करते हुए इसे वनप्लस का नेक्स्ट चैप्टर बताया है। वनप्लस ने फोन की कई फोटो के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है।
  • शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है। बीते दिन बुधवार को सेंसेक्स 551 अंक की गिरावट के साथ 65,877 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 140 अंक गिरा, यह 19,671 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट रही थी।
  • गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी IRM एनर्जी लिमिटेड के IPO सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन है। IPO के जरिए कंपनी 545.40 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 20 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। 31 अक्टूबर को BSE और NSE पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। IPO का प्राइज बैंड ₹480-₹505 प्रति शेयर है।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ा:48 लाख कर्मचारियों, 68 लाख पेंशनर्स को फायदा, नॉन गजेटेड रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ाकर 46% कर दिया है। इसका सीधा फायदा करीब 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनर्स को होगा। केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया।

कर्मचारियों को नवंबर से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। इसमें जुलाई और अक्टूबर के बीच की अवधि का एरियर भी शामिल होगा। इस फैसले से सरकार पर हर साल 12,857 करोड़ रुपए का भार आएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. नए रंग-रूप में नजर आएंगे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान:नारंगी-नीले रंगों का इस्तेमाल, टेल पर बांधनी आर्ट; बदलाव ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम का हिस्सा

एअर इंडिया के बाद टाटा ग्रुप ने बुधवार को अपनी बजट एयरलाइन ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का नया लुक दिखाया। एयरक्राफ्ट का पिछला हिस्सा यानी टेल का डिजाइन पेरेंट कंपनी एअर इंडिया और बांधनी आर्ट से इंस्पायर है। यह बदलाव कंपनी के ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम का हिस्सा है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के पास वर्तमान में एयर एशिया के 28 एयरबस, 26 बोइंग और 737 विमान हैं। मार्च के अंत तक एयरलाइन 23 नए बोइंग 737 मैक्स विमान अपने बेड़े में जोड़ेगी। एयरलाइन ज्यादातर भारत-मध्य पूर्व क्षेत्र में अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के नए विमान की अनवीलिंग मुंबई एयरपोर्ट पर की गई। विमान में एक्सप्रेस ऑरेंज और एक्सप्रेस टरकॉइस रंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सेकेंडरी कलर के तौर पर टेंजेरीन और आइस ब्लू का इस्तेमाल विमान में हुआ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. सोना 60 हजार और चांदी 72 हजार के करीब पहुंची:गोल्ड 557 रुपए महंगा हुआ, चांदी में भी 1351 रुपए का उछाल

कल यानी 18 अक्टूबर को सोना-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 557 रुपए चढ़कर 59,840 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए।

चांदी में भी आज 1351 रुपए की बढ़त देखने को मिली है। ये 72,197 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 70,846 रुपए पर थी। एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में सोना-चांदी दोनों की कीमतों में और बढ़त देखने को मिल सकती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. गेहूं की MSP 150 रुपए बढ़कर 2,275 रुपए/ क्विंटल हुई:सरकार ने रबी की 6 फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की

केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,275 रुपए क्विंटल कर दिया है। रबी की 5 अन्य फसलों जौ, चना, मसूर, सरसों, कुसुम की MSP में भी बढ़ोतरी की है। 18 अक्टूबर को कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया।

रबी फसल की बुआई लौटते मानसून और पूर्वोत्तर मानसून के समय की जाती है। इन फसलों की कटाई आमतौर पर गर्मी के मौसम में अप्रैल में होती है। ये फसलें बारिश से ज्यादा प्रभावित नहीं होती हैं। रबी की प्रमुख फसलें गेहूं, चना, मटर, सरसों और जौ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. न्यूजीलैंड-फिलीपींस में अब सभी के लिए फ्री नहीं होगा X:नए यूजर्स को लेना होगा एनुअल सब्सक्रिप्शन, इससे बॉट एक्टिविटी कम होगी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X अब सभी के लिए फ्री नहीं है। न्यूजीलैंड और फिलीपींस ​​​में प्लेटफॉर्म ने नए अन वेरिफाइड यूजर्स को पोस्ट करने या किसी पोस्ट के साथ इंटरैक्ट करने के लिए 1 डॉलर के एनुअल सब्सक्रिप्शन का ऐलान किया है।

नए सब्सक्रिप्शन प्लान को ‘नॉट अ बॉट’ नाम दिया है, जो अभी टेस्टिंग फेज में है। कंपनी ने कहा- यह मुनाफा कमाने के लिए शुरू नहीं किया गया है। यह हमारे प्लेटफार्म पर बॉट एक्टिविटी और स्पैम को कम करने का प्रयास है। अब तक मेंबरशिप ऑप्शन मेन सॉल्यूशन साबित हुआ है।

कंपनी ने बताया कि सब्सक्रिप्शन की कीमत सालाना 1 डॉलर है। हालांकि, अलग-अलग देश और करेंसी के हिसाब से फीस अलग-अलग हो सकती है। न्यूजीलैंड में सब्सक्रिप्शन की कीमत $1.43 NZD (करीब 49 रुपए) और फिलीपींस ​​​​​​ ₱42.51 PHP (करीब 62 रुपए) है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…

आपके बुढ़ापे का सहारा बनेगा मंथली इनकम अकाउंट:हर महीने होगी 9,250 रुपए तक की कमाई, जानें इस स्कीम से जुड़ी खास बातें

अगर आप रिटायरमेंट के बाद या इससे पहले अपने लिए मंथली इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट सही रहेगा। इस स्कीम में अभी 7.4% सालाना ब्याज मिल रहा है। इसके जरिए आप अपने लिए हर महीने 9,250 रुपए की इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। हम आपको इस स्कीम के बारे में बता रहे हैं…

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

अब कल (18 अक्टूबर) के मार्केट और सोने-चांदी का हाल भी जान लीजिए…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

अब पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत भी जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read