Home Entertainment सिनेमा Due to Covid, the team is also facing troubles in Glasgow, the DOP of Bell Bottom was looking for the location by hiring a goods vehicle | कोविड के चलते टीम को ग्‍लासगो में भी करना पड़ रहा है मुसीबतों का सामना, सामान ढोने वाली गाड़ी हायर कर लोकेशन ढूंढ रहे थे फिल्म के डीओपी

Due to Covid, the team is also facing troubles in Glasgow, the DOP of Bell Bottom was looking for the location by hiring a goods vehicle | कोविड के चलते टीम को ग्‍लासगो में भी करना पड़ रहा है मुसीबतों का सामना, सामान ढोने वाली गाड़ी हायर कर लोकेशन ढूंढ रहे थे फिल्म के डीओपी

0
Due to Covid, the team is also facing troubles in Glasgow, the DOP of Bell Bottom was looking for the location by hiring a goods vehicle | कोविड के चलते टीम को ग्‍लासगो में भी करना पड़ रहा है मुसीबतों का सामना, सामान ढोने वाली गाड़ी हायर कर लोकेशन ढूंढ रहे थे फिल्म के डीओपी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Due To Covid, The Team Is Also Facing Troubles In Glasgow, The DOP Of Bell Bottom Was Looking For The Location By Hiring A Goods Vehicle

2 घंटे पहलेलेखक: अमित कर्ण

  • कॉपी लिंक

कोविड और लॉकडाउन के चलते मेकर्स अब्रॉड जाकर वहां के लाइव लोकेशन्स के बजाय सेट बनाकर शूट करने लगे हैं। पहला उदाहरण फिल्म ‘बेल बॉटम’ का है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए जैकी भगनानी, अक्षय कुमार, रंजीत तिवारी स्‍कॉटलैंड के ग्‍लासगो शहर गए थे। वहां उन्‍होंने होटल के आसपास ऐतिहासिक सुनसान लोकेशंस ढूंढे। वहीं पर उन्‍होंने इंडिया की गुप्‍तचर एजेंसी रॉ, पाकिस्‍तान के आतंकियों का गढ़, चंडीगढ़ की मार्केट आदि क्रिएट किया है। मजे की बात यह है कि इन सबमें यूज होने वाला सामन मुंबई से ही चार्टर्ड प्‍लेन में ले जाया गया था।

क्रू मेंबर्स के साथ अक्षय कुमार ने खेला हाऊजी गेम

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया, “मुंबई से ग्‍लासगो की दूरी नौ घंटे में तय होनी थी। तकरीबन 150 लोग चार्टर्ड प्‍लेन में सवार थे। ऐसे में सबकी बोरियत दूर करने के लिए अक्षय कुमार ने हाऊजी गेम खेला। यह गुजरात का काफी पॉपुलर गेम है। बहरहाल, इसका मकसद क्रू मेंबर्स को पैसे जितवाना था। गेम में रहे विजेताओं को कुल नौ लाख रुपए बांटे गए। अक्षय कुमार अपनी पूरी फैमिली के साथ वहां पहुंचे थे। आरव ने हालांकि वहां किसी को असिस्‍ट नहीं किया। अक्षय कुमार की बहन की बेटी ने जरूर ‘पृथ्‍वीराज’ पर रायटर डायरेक्‍टर को असिस्‍ट किया है।”

चुपके से ग्‍लासगो भ्रमण पर निकला करते थे फिल्म के डीओपी

सूत्रों ने आगे बताया, “बहरहाल, ग्‍लासगो पहुंचने पर वहां के ऐतिहासिक सुनसान लोकेशन ढूंढे गए। सौभाग्‍य से वह उनके होटल से नजदीक में ही मिल गए। वहां लोगों का आना जाना कम होता था। वहीं पर ज्‍यादातर सेट क्रिएट कर दिए गए। उनमें रॉ ऑफिस, फ्रेंच क्‍लास, मिनिस्‍टर के रूम, विमानों को कंट्रोल करने वाले टॉवर, ग्‍लास रूम, आतंकि‍यों का गढ़ आदि प्रमुख हैं। रोचक बात यह रही कि वैसे और लोकेशन्स को ढूंढने के लिए फिल्‍म के डीओपी राजीव रवि, डायरेक्‍टर रंजीत तिवारी और प्रॉडक्‍शन डिजाइनर साथ में चुपके से ग्‍लासगो भ्रमण पर निकला करते थे। वह इसलिए कि वहां उस वक्‍त तक लॉकडाउन पूरी तरह ब्रेक नहीं हुआ था। वो तीनों सामान ढोने वाली गाड़ी हायर कर लोकेशन ढूंढते रहते थे। राजीव रवि इससे पहले ‘बॉम्‍बे वेल्‍वेट’, ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’, ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्‍मों के डीओपी रहें हैं।” सूत्रों ने यह भी बताया कि अक्षय कुमार इसमें फ्रेंच भी बोलते और सीखते नजर आएंगे। कहानी में उनका किरदार अपनी बहन के कहने पर देश की सेवा के लिए रॉ एजेंसी जॉइन करता है। अक्षय असल जीवन में भी अपनी बहन की बातों को काफी अहमियत देते हैं।

फिल्म करने का निर्णय वाणी ने तुरंत ले लिया था

फिल्म के लिए अभिनेत्री वाणी कपूर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें ‘बैल बॉटम’ में अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला है। इस फिल्म में उनका किरदार छोटा है, लेकिन बहुत प्रभावशाली है। फिल्म के बारे में बात करते हुए वाणी बताती हैं कि यह फिल्म करने का निर्णय उन्होंने तत्काल ले लिया क्योंकि उन्हें अपने आदर्श के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा था।

वाणी के पिता हैं अक्षय कुमार के फैन

वाणी ने बताया, “मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे हिंदी सिनेमा की प्रतिष्ठित हस्ती, अक्षय कुमार सर के साथ काम करने का मौका मिला है। मैं उनके विश्वास व भरोसे के लिए उनकी आभारी हूं। ‘बैल बॉटम’ में मेरा किरदार छोटा है, लेकिन बहुत प्रभावशाली है। मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों व आलोचकों, दोनों को यह पसंद आएगा। मेरे पिता अक्षय कुमार के बड़े फैन हैं और वो यह सुनकर बहुत खुश हुए कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला है।”

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here