Home Technology News प्रौद्योगिकी eBikeGo 1 Lakh Bookings; Four new color options for the rugged electric scooter for Diwali | इस इलेक्ट्रिक बाइक को 1 महीने में एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिली, सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर की रेंज देगी

eBikeGo 1 Lakh Bookings; Four new color options for the rugged electric scooter for Diwali | इस इलेक्ट्रिक बाइक को 1 महीने में एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिली, सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर की रेंज देगी

0
eBikeGo 1 Lakh Bookings; Four new color options for the rugged electric scooter for Diwali | इस इलेक्ट्रिक बाइक को 1 महीने में एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिली, सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर की रेंज देगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • EBikeGo 1 Lakh Bookings; Four New Color Options For The Rugged Electric Scooter For Diwali

नई दिल्ली17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ई-बाइक गो ने रग्ड बाइक को दो महीने पहले लॉन्च किया गया था। ई-बाइक गो का दावा किया है कि उसे अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के लिए एक लाख से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं। इससे कंपनी ने अब तक 1 करोड़ से ज्यादा की रकम भी जुटा लिए हैं। यह अभी तक की सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक बाइक में से एक होगी। कंपनी का कहना है कि उसने आने वाले महीनों में 50,000 बुकिंग का लक्ष्य रखा है। दिवाली के लिए रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार नए कलर ऑप्शन रेड, ब्लू, ब्लैक और रग्ड स्पेशल एडिशन में भी लॉन्च किया गया है।

रग्ड बाइक में सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर की रेंज मिलेगी
रग्ड एक मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट है, इसमें 3kW की मोटर है। यह मैक्सिमम 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। ई-बाइक के अंदर 2 x 2 kWh की बैटरी को बदला जा सकता है। इसे लगभग 3.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दाव है कि बाइक सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर की रेंज देती है।
ई-बाइक की बॉडी स्टील फ्रेम और क्रैडल चेसिस से बनी है। इसमें 30 लीटर स्टोरेज स्पेस है जबकि प्रोडक्ट पर 12 स्मार्ट सेंसर भी लगे हैं।

रग्ड इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत
रग्ड बाइक की कीमत लगभग 85,000 रुपए से शुरू होती है जो 1.05 लाख रुपए एक्सशोरूम तक जाती है। ये कीमतें सब्सिडी से पहले की हैं। अलग अलग राज्य सरकार की सब्सिडी के हिसाब से इसकी कीमतें बदलाव हो सकता है। यह दो वैरिएंट G1 और G1+ में मिलती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here