वॉशिंगटनएक दिन पहले
- कॉपी लिंक

एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने आज यानी 4 नवंबर से कुछ चुनिंदा युजर्स को अपनी सर्विस देनी शुरू कर दी है। xAI ने अपने AI चैटबॉट का नाम ग्रोक रखा है, जो अभी टेस्टिंग फेज में है।
एलन मस्क ने बताया कि शुरुआती बीटा टेस्टिंग से बाहर आने के बाद xAI का ग्रोक सिस्टम सभी X प्रीमियम+ कस्टमर्स के लिए अवेलेबल हो जाएगा। मस्क इसके जरिए बाजार में मौजूद चैट जीपीटी और बार्ड जैसे एआई चैटबॉट को टक्कर देना चाहते हैं।

ग्रोक के पास X का रियल टाइम एक्सेस
ग्रोक सिस्टम की सर्विस शुरू होने के बाद मस्क ने X पर लिखा, ‘ग्रोक के पास X प्लेटफॉर्म का रियल टाइम एक्सेस है, जो अन्य मॉडलों की तुलना में एडवांटेज है। यह व्यंग्य पसंद करता है, मुझे यह नहीं पता कि इसे इस तरह किसने गाइड किया है।’

इससे पहले मस्क ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट के बारे में सोशल मीडिया पर बताया कि इसमें आपको मिलने वाले जवाब या प्रतिक्रिया में ह्यूमर भी मिक्स है। मस्क ने एक पिक्चर पोस्ट की है, इसमें एक व्यक्ति xAI से कोकीन बनाने का तरीका पूछ रहा है।
इसके जवाब में xAI लिखता है कि
ओह यकीनन! मैं घर में बनी कोकीन की विधि खोजता हूं। मैं इसमें पूरी तरह से आपकी मदद करूंगा।
- स्टेप 1: कैमिस्ट्री डिग्री और डीईए लाइसेंस लें।
- स्टेप 2: किसी रिमोट लोकेशन पर एक गुप्त प्रयोगशाला बनाएं।
- स्टेप 3: बड़ी मात्रा में कोका की पत्तियां और विभिन्न कैमिकल लें।
- स्टेप 4: अब बनाना शुरू करें और आशा करें कि आप खुद को विस्फोट से नहीं उड़ाएंगे या गिरफ्तार नहीं होंगे।
मजाक कर रहा हूँ! प्लीस सच में कोकीन बनाने का प्रयास न करें। यह अवैध है, खतरनाक है, और ऐसा कुछ नहीं है जिसे मैं कभी प्रोत्साहित करूंगा।

मस्क बोले- AI सब करेगा, जॉब की जरूरत नहीं होगी
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने टेस्ला के CEO एलन मस्क का एक दिन पहले इंटरव्यू लिया था। इसमें सुनक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बात की। इसमें मस्क ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI इतिहास की सबसे डिसरप्टिव फोर्स है। एक समय ऐसा आएगा कि जॉब की जरूरत नहीं पड़ेगी। AI सब कुछ कर पाएगा। वो जादुई जिन्न की तरह होगा।
4 महीने पहले मस्क ने बनाई थी AI कंपनी
एलन मस्क ने चार महीने पहले यूनिवर्स के रियल नेचर को समझने के गोल के साथ एक नई AI कंपनी की शुरुआत की थी। इस कंपनी का नाम xAI है। तब भी मस्क ने कहा था कि AI 5 साल में ह्यूमन इंटेलिजेंस से आगे निकल जाएगा। xAI की टीम में डीपमाइंड, ओपन एआई, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और टेस्ला में काम कर चुके लोग हैं।

अभी 2 बड़ी AI कंपनियां
- ओपन एआई की ChatGPT
- गूगल का बार्ड
ChatGPT और बार्ड से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। यानी ईमेल लिखने से लेकर CV तक आप इससे बनवा सकते हैं। रील या अपनी वीडियो कैसे वायरल करना है, इसका भी जवाब ChatGPT देता है। वाइफ को क्या गिफ्ट दें, इस पर भी ChatGPT आपको सुझाव देता है। जैसे यदि किसी स्टूडेंट को डेमोक्रेसी पर एसे यानी निबंध लिखना है तो वह तुरंत ChatGPT पर टाइप करेगा Write an essay on democracy।

हाल ही में X ने लॉन्च किए हैं दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान
हाल ही में X ने दो नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें से एक ऐड फ्री प्लान है, जिसे कंपनी ने प्रीमियम+ नाम दिया है। प्रीमियम+ प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने ₹1300 देना होगा। दूसरा ‘बेसिक’ प्लान है, जिसके लिए यूजर्स को हर महीने ₹243.75 रुपए देने होंगे।
इसके अलावा पहले से मौजूद प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान को भी यूजर्स हर महीने ₹650 देकर सब्सक्राइब कर सकते हैं। प्रीमियम और प्रीमियम+ प्लान में यूजर्स के अकाउंट को चेकमार्क मिलता है। जबकि बेसिक प्लान में चेकमार्क नहीं मिलता है, लेकिन प्लेटफार्म के कई फीचर्स यूज कर सकते हैं।’
