HomeLatest FeedsTechnology NewsEurope Munich Auto Show 2023; Audi Q6 e-tron Renault Scenic Features Details...

Europe Munich Auto Show 2023; Audi Q6 e-tron Renault Scenic Features Details | IAA Mobility-2023 | एडवांस्ड नेविगेशन सिस्टम से मिलेगी 600 फीट दूर की विजिबिलिटी


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Auto
  • Europe Munich Auto Show 2023; Audi Q6 E tron Renault Scenic Features Details | IAA Mobility 2023

म्यूनिखएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
Europe Munich Auto Show 2023; Audi Q6 e-tron Renault Scenic Features Details | IAA Mobility-2023 | एडवांस्ड नेविगेशन सिस्टम से मिलेगी 600 फीट दूर की विजिबिलिटी

यूरोप के जाने-माने ऑटो शो IAA मोबिलिटी-2023 में सभी बड़े कार ब्रांड्स ने एडवांस फीचर और इनोटिव टेक्नोलॉजी वाली कारें शोकेस की हैं। कनेक्टिविटी और अलर्ट जैसे फीचर्स से कहीं आगे अब ये कारें हाईटेक फीचर्स के साथ ड्राइविंग का अनुभव बदलने को तैयार हैं।

ऑडी की क्यू 6 ई-ट्रॉन का एचयूडी सिस्टम 600 फीट दूर की जानका​री पहले ही बता देगा। इससे दुर्घटना की आशंका खत्म होगी। रेनो की नई कार सस्टेनेबल मॉडल को ध्यान में रखकर बनाई गई है। चीनी कार निर्माता की मिनीवैन ने फीचर्स के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है। जानिए इनके फीचर्स के बारे में…

ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन : ड्राइवर और पैसेंजर्स के लिए अलग-अलग स्क्रीन
थ्री-डी इंटीरियर से लैस इस ईवी में इंफोटेनमेंट के लिए डैशबोर्ड पर 3 डिस्प्ले हैं। इसे AI बेस्ड वॉयस ​असिस्टेंट से कंट्रोल कर सकते हैं। ऑगमेंटेड रियल्टटी इनेबल्ड हेड अप डिस्प्ले (HUD) से ड्राइवर को 600 फीट आगे की जरूरी जानकारियां जैसे ट्रैफिक साइन, नेविगेशन, विजि​बिलिटी रियल टाइम में पता चलती हैं। सिंगल चार्जिंग में 600 किमी रेंज है।

डेंजा डी-9 : हर रो में स्क्रीन, टेलगेट सिर्फ रिमोट कंट्रोल से ही खुलता है
यह पूरी तरह से नेक्स्ट जेन EV है। सेकेंड रो में जबर्दस्त सुविधाएं हैं। ड्राइविंग से थकान हो रही हो तो सीट में ही मसाज फंक्शन दिया गया है। बड़ी पैनेरोमिक सनरूफ है। साथ ही फ्रिज भी है। टेलगेट खोलने के लिए रिमोट दिया गया है। इसमें सात पैसेंजर और इतने ही सूटकेस आसानी से आते हैं। स्क्रीन भी 7 हैं। सिंगल चार्जिंग में 620 किमी की रेंज है।

रेनो सीनिक : एक कमांड से कांच से बनी छत का रंग बदल जाएगा
इस कार में 24% रिसायकल्ड चीजें इस्तेमाल की गई हैं। इसके अलावा इसे 90% रिसायकल कर सकते हैं। सपाट ग्लास से बनी सोलरबी ग्लास रूफ पर खास कोटिंग की गई है। ​वॉयस असिस्टेंट या बटन से रूफ का कलर क्लाउडी या नॉर्मल कर सकते हैं। फुटबॉल व किराना रखने के लिए खास स्पेस दिया गया है। सिंगल चार्जिंग में 619 किमी की रेंज मिलती है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read