HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीEV Startup EVTRIC Motors launches Axis and Ride Slow Speed Electric Scooters...

EV Startup EVTRIC Motors launches Axis and Ride Slow Speed Electric Scooters in India; Specifications, Features and Price | पुणे की कंपनी ने एक्सेस और राइड मॉडल लॉन्च किए, इनकी रेंज 75km और टॉप स्पीड 25km/h


  • Hindi News
  • Tech auto
  • EV Startup EVTRIC Motors Launches Axis And Ride Slow Speed Electric Scooters In India; Specifications, Features And Price

नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
EV Startup EVTRIC Motors launches Axis and Ride Slow Speed Electric Scooters in India; Specifications, Features and Price | पुणे की कंपनी ने एक्सेस और राइड मॉडल लॉन्च किए, इनकी रेंज 75km और टॉप स्पीड 25km/h

पुणे की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी EVTRIC मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की हैं। इनके नाम EVTRIC एक्सेस और राइड हैं। एक्सेस की कीमत 64,994 रुपए और राइज की कीमत 67,996 रुपए है। दोनों स्कूटर स्लो स्पीड और हाई रेंज को सपोर्ट करते हैं।

कंपनी जल्दी इन दोनों स्कूटर की प्री-बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी। शुरुआत में इसे देश के 7 शहरों में बेचा जाएगा, जिसमें दिल्ली, गुड़गांव, पुणे, औरंगाबाद, बेंगलुरु, तिरुपति और हैदराबाद शामिल हैं। कंपनी अगले 6 महीने के दौरान इसे देश के दूसरे शहरों में भी बेचेगी।

25 किमी की टॉप स्पीड

  • दोनों स्कूटर में स्वैपेबल लिथियम-ऑयन बैटरी मिलेगी। बैटरी फुल चार्ज होने में करीब 3.5 घंटे का समय लगेगा। वहीं, फुल चार्ज होने के बाद स्कूटर को 75 किलोमीटर तक दौड़ा पाएंगे। स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। कंपनी स्कूटर की बैटरी पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है।
  • ये 250W की पावर के साथ 150 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता से लैस हैं। एक्सेस 4 कलर्स ऑप्शन मर्करी व्हाइट, फारसी रेड, लेमन यलो और एम्परर ग्रे में मिलेगी। वहीं, राइड को डीप सेंचुरियन ब्लू, फारसी रेड, स्लिवर, नोबेल ग्रे, मर्करी व्हाइट क कलर्स में खरीद पाएंगे।
  • दोनों स्कूटर में LED हेडलैम्प, रोबोटिक वेल्डिंग चेसिस और साइड स्टैंड सेंसर मिलेगा। दोनों में 12-इंच के ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे। इनका ग्राउंड क्लियरेंस 190mm है। इसमें रिवर्स पार्क असिस्ट फंक्शन भी दिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read