HomeLatest FeedsTechnology NewsFlipkart Founder Binny Bansal AI Startup Details Update | All You Need...

Flipkart Founder Binny Bansal AI Startup Details Update | All You Need To Know | बेंगलुरु में इसका प्रायमरी ऑपरेटिंग सेंटर और सिंगापुर में हेडक्वार्टर होगा


नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ग्लोबल AI स्टार्टअप लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 15 लोगों की एक टीम को हायर किया है, जिनमें ज्यादातर साइंटिस्ट हैं। इसके साथ ही अगले कुछ महीनों के अंदर और अधिक कर्मचारियों को शामिल करने की योजना है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से इसके बारे में जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्टअप का प्रायमरी ऑपरेटिंग सेंटर बेंगलुरु में होगा और हेडक्वार्टर सिंगापुर में होगा। बिन्नी अपने AI स्टार्टअप के जरिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस की तरह कॉरपोरेट क्लाइंट को AI प्रोडक्ट और सर्विसेस प्रोवाइड कराना चाहते हैं।

दो-बेडरूम वाले अपार्टमेंट से की थी फ्लिपकार्ट की शुरुआत
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली के एल्यूमिनी बिन्नी बंसल ने 2007 में अपने बचपन के दोस्त सचिन बंसल के साथ मिलकर ई-कॉमर्स सेक्टर में एंट्री ली थी। फ्लिपकार्ट की शुरुआत बेंगलुरु के एक दो-बेडरूम वाले अपार्टमेंट से हुई, जहां दोनों ने ऑनलाइन किताबें बेचना शुरू किया था।

2018 में बिन्नी ने अपनी पूरी हिस्सेदारी वॉलमार्ट को 16 बिलियन डॉलर में बेच दी। हालांकि, वह फ्लिपकार्ट के बोर्ड में अभी भी शामिल हैं और उनके पास फ्लिपकार्ट की डिजिटल पेमेंट सर्विस फोनपे में शेयर है। हाल ही में वह टेक स्टार्टअप में निवेश को लेकर चर्चा में आए थे।

मस्क ने हाल ही में AI चैटबॉट ‘ग्रोक’ पेश किया
एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने 4 नवंबर को AI चैटबॉट ‘ग्रोक’ पेश किया। हालांकि, अभी ग्रोक की सर्विस कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही अवेलेबल हुई है, जो अभी टेस्टिंग फेज में है।

ग्रोक की सर्विस शुरू होने के बाद मस्क ने कहा था,’शुरुआती बीटा टेस्टिंग से बाहर आने के बाद xAI का ग्रोक सिस्टम सभी X प्रीमियम+ कस्टमर्स के लिए अवेलेबल हो जाएगा। ग्रोक के पास X प्लेटफॉर्म का रियल टाइम एक्सेस है, जो अन्य मॉडलों की तुलना में एडवांटेज है। यह व्यंग्य पसंद करता है, मुझे यह नहीं पता कि इसे इस तरह किसने गाइड किया है।’

अभी 2 बड़ी AI कंपनियां

  • ओपन AI की ChatGPT
  • गूगल का बार्ड

ChatGPT और बार्ड से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। यानी ईमेल लिखने से लेकर CV तक आप इससे बनवा सकते हैं। रील या अपनी वीडियो कैसे वायरल करना है, इसका भी जवाब ChatGPT देता है। वाइफ को क्या गिफ्ट दें, इस पर भी ChatGPT आपको सुझाव देता है। जैसे यदि किसी स्टूडेंट को डेमोक्रेसी पर एसे यानी निबंध लिखना है तो वह तुरंत ChatGPT पर टाइप करेगा Write an essay on democracy।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read