Home Technology News प्रौद्योगिकी Free fire india championship 2021 winning team and prize pool distribution mlks

Free fire india championship 2021 winning team and prize pool distribution mlks

0
Free fire india championship 2021 winning team and prize pool distribution mlks

[ad_1]

नई दिल्ली. फ्री फायर (Free Fire) इंडिया की 2021 की चैंपियनशिप खत्म हो गई है. इस टूर्नामेंट में चैंपियन्स का खिताब टीम इलाइट (Team Elite) ने अपने नाम किया है. टीम इलाइट को इस जीत के लिए 35 लाख रुपये का इनाम मिला है. पिछले कई हफ्तों से चल रहा ये टूर्नामेंट काफी दिलचस्प रहा, लेकिन टीम इलाइट ने खुद को इक्कीस साबित करते हुए चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया.

टॉप पर रहीं चार टीमों ने Free Fire एशिया चैंपियनशिप 2021 के लिए भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है. Asia Championship 2021 अगले महीने मतलब नवम्बर में 20 और 21 तारीख को होगी. 28 नवम्बर को फाइनल का शेड्यूल तय किया गया है. एशिया चैंपियनशिप में कुल 31 टीमें भाग लेने वाली हैं.

ये भी पढ़ें – दिवाली पर 5G स्मार्टफोन लेना है तो एक बार इसे देख लें, मिल रही है भारी छूट!

बाकी पॉजिशन्स पर कौन-कौन सी टीमें
इस टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर यानी फर्स्ट रनरअप पॉजिशन पर पीवीएस गेमिंग (PVS Gaming) रही. दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 15 लाख रुपये का इनाम मिला है. तीसरी पॉजिशन पर (सेकेंड रनर अप) टोटल गेमिंग स्पोर्ट्स (Total Gaming Esports) रहे. Total Gaming Esports को 7 लाख रुपये इनाम मिला है.

चौथे नंबर पर देसी गेमर्स स्पोर्ट्स (Desi Gamers Esports) रही. इस टीम को 6 लाख रुपये का इनाम मिला. ब्लाइंड स्पोर्ट्स (Blind Esports) ने टूर्नामेंट में पांचवां स्थान हासिल किया. पांचवें नंबर पर रही टीम को 3 लाख रुपए का इनाम मिला है. छठें स्थान पर गैलेक्सी रेसर्स (Galaxy Racer) रहे, जिन्हें 2 लाख 50 हजार रुपये का इनाम मिला. TSM टीम सातवें नंबर पर रही और इन्हें 2 लाख रुपये का इनाम मिला. आठवें स्थान पर 4 अन-नॉन (4 Unknown) रहे और उन्हें 1 लाख 50 हजार का इनाम दिया गया.

ये भी पढ़ें – गैजेट्स के लिए खास है ये हफ्ता: काफी कुछ निकलेगा ऐपल, गूगल और सैमसंग के पिटारे से

इस टूर्नामेंट में नौवां स्थान हासिल किया है Head Hunters ने, जिन्हें एक लाख रुपये का प्राइज मिला है.
Free Fire के इस टूर्नामेंट में दसवें स्थान पर LR7 Esports रहे. इन्हें भी 1 लाख रुपये बतौर इनाम मिले. Free Fire India Championship 2021 में 11वां स्थान औरा गेमिंग स्पोर्ट्स (Aura Gaming Esports) का रहा. इस टीम को 50,000 रुपए का इनाम मिला. वहीं 12वें स्थान पर टीम चाओस (Team Chaos) रही. टीम चाओस को भी 50,000 रुपए का इनाम मिला है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here