नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गूगल ने अपने एक्सपेरिमेंटल चैटबॉट ‘बार्ड’ के फ्यूचर प्लान के बारे में बताया है। कंपनी ने कहा है कि बार्ड दुनिया के कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स में शामिल होगा, जिसकe यूजर बेस गूगल सर्च और यूट्यूब की तरह 200 करोड़ से ज्यादा होगी। अक्टूबर में बार्ड का ट्रैफिक 2% बढ़कर 87 लाख हो गया है।
चैटबॉट के प्रोडक्ट लीड जैक क्राव्जिक ने न्यूयार्क में रॉयटर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी है। बार्ड गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड चैटबॉट है, जो यूजर्स को किसी खास टॉपिक पर विचार-विमर्श करने और इंटरनेट से इंफॉर्मेशन जुटाने में मदद करता है।
जैक ने बताया कि बार्ड को गूगल असिस्टेंट के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। इंटीग्रेटेड चैटबॉट शुरुआत में कुछ मोबाइल यूजर्स तक लिमिटेड रहेगा। लेकिन जल्द ही सभी बड़े ऑडियंस बेस के साथ यह जोड़ दिया जाएगा।
इसी साल लॉन्च हुआ था बार्ड
इस साल की शुरुआत में गूगल ने ओपन AI के इंटरैक्टिव चैटबॉट चैटजीपीटी के कॉम्पिटिटर बार्ड को पब्लिक किया था। तब कंपनी ने कहा था कि यह शुरुआती टेस्टिंग के बाद सभी यूजर्स के लिए रोल-आउट कर दिया जाएगा।
गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने अपने एम्पलॉइज से कहा था, ‘गूगल के 80,000 कर्मचारियों के साथ बार्ड का टेस्ट करने के बाद, पहले स्टेप के तौर पर इसे यूएस और यूके की जनता के साथ टेस्ट किया जाएगा।’ पिचाई ने कहा, ‘चीजें गलत हो सकती है, लेकिन प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए यूजर्स का फीडबैक जरूरी है।’

चैटबॉट के कंपिटीटर्स
कंपनी भले ही बार्ड के यूजर बेस को बढ़ाना चाह रही हो, लेकिन उसके सामने कई कंपटिटर्स हैं, जो इस फिल्ड में ज्यादा पॉपुलर हैं। इनमें अमेजन की एलेक्सा असिस्टेंट चैटबॉट की तरह ही AI असिस्टेंट पर काम करती हैं।
हाल ही में ओपन AI ने अपनी चैट GPT टूल में वॉइस कमांड भी जोड़ा है। इसके अलावा गूगल असिस्टेंट पहले से ही यूजर्स की ओर से दिए गए कमांड को पूरा करने के लिए सबसे फेमस इंटरनेट टूल बन गया है।
चैटबॉट की चुनौती
भले ही बार्ड की यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन इसे कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार देखा गया है कि बार्ड नॉन-एग्जिस्टिंग कंटेट बनाकर लोगों को दे देता है। यह भी देखा गया है, जब यूजर ने जीमेल इनबॉक्स में कंटेंट का एनालिसिस करने के लिए बार्ड से कहा, तो उसने ऐसे कंटेंट दिखाए जो कभी इनबॉक्स में थे ही नहीं।
अभी ChatGPT सबसे आगे
AI की दुनिया में फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट के बड़े निवेश वाली कंपनी OpenAI का ChatGPT सबसे आगे है। चैटजीपीटी को पिछले साल 30 नवंबर को लॉन्च किया गया था और एक महीने के भीतर इसके यूजर्स की संख्या दस करोड़ को पार कर गई थी। मार्च 2023 चैटजीपीटी एक ऐसी जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है सूचनाओं को इकट्ठा कर नया डाटा बनाता है। वहीं गूगल का चैटबॉट बार्ड LaMDA के लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर बेस्ड है।

कोई भी सवाल पूछ सकते हैं
ChatGPT से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। यानी ईमेल लिखने से लेकर CV तक आप इससे बनवा सकते हैं। रील या अपनी वीडियो कैसे वायरल करना है, इसका भी जवाब ChatGPT देता है। वाइफ को क्या गिफ्ट दें, इस पर भी ChatGPT आपको सुझाव देता है। जैसे यदि किसी स्टूडेंट को डेमोक्रेसी पर एसे यानी निबंध लिखना है तो वह तुरंत ChatGPT पर टाइप करेगा Write an essay on democracy।
